ग्वालियर। जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कातिल पत्नी का खुलासा किया है. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पहले अपने पति की हत्या की, फिर पुलिस को 11 महीने तक गुमराह करती रही. आखिरकार पुलिस ने सबुतों के आधार पर पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार पुलिस को गुमराह करने पत्नी और उसका प्रेमी क्राइम पेट्रोल नाटक देखकर पुलिस को गुमराह करने की तरकीब सिख रहा थे. पुलिस ने मंगलवार को इस मामले में खुलासा करते हुए फेरन की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों का एक साथी अभी फरार है.
पुलिस के सामने पत्नी ने कबुला जुर्म
दरअसल हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में 15 अगस्त 2020 को फेरन जाटव नाम के शख्स की गुमशुदगी उसकी पत्नी ने दर्ज करवाई थी. पुलिस ने बताया कि गुमशुदा फेरन जाटव की काफी तलाश की मगर वह नहीं मिला. मामले की जांच में कई महीने गुजर गए. आखिरकार जांच के दौरान पुलिस को जो साक्ष्य मिले उसके आधार पर पुलिस ने फेरन की पत्नी और उसके प्रेमी को पुछताछ के लिए थाने बुलाया. पुलिस की पुछताछ के दौरान दोनों ने अपना जुर्म कबुला.
पति ने लाठी-डंडे से पीटकर की पत्नी की हत्या, विवाहेतर संबंध का था शक
हत्या के 9 दिन बाद दर्ज की थी शिकायत
पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने से 9 दिन पहले यानी 6 अगस्त 2020 को ही फेरन की छपरौली मौजा में ले जाकर पत्नी और प्रेमी ने अपने एक साथी के साथ मिलकर लोहे की पाइप और पत्थर सिर पर पटक कर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद फेरन के शव को एक सूखे कुए में ठिकाने लगा दिया था. जिसके बाद पत्नी ने थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई, ताकि पुलिस का शक उन पर न हो.
इंदौरः पति ने पत्नी की हत्या कर किया था सुसाइड, पुलिस ने किया खुलासा
क्राइम पेट्रोल को देखकर पुलिस को कर रहे थे गुमराह
पुलिस अधीक्षक अमित सांघी कहना हैं कि फेरन जाटव की हत्या के बाद लगातार पुलिस आरोपी तक पहुंचना चाह रही थी, लेकिन मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी इतनी चालाक थे कि वह पुलिस गुमराह कर रहे थे. पुलिस के अनुसार पत्नी और उसका प्रेमी क्राइम पेट्रोल नाटक देखकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे.