ग्वालियर। रिटायर्ड लैब टेक्नीशियन रामकुमार शिवहरे के खिलाफ शिकायत उसके गुजरात में तैनात दामाद अमोल शिवहरे ने की थी. दामाद अमोल और बेटी के बीच कई सालों से पारिवारिक विवाद चल रहा है. इसके बाद दामाद ने ससुर रामकुमार शिवहरे की शिकायत लोकायुक्त पुलिस में 10 साल पहले की थी. बताया गया था कि ससुर का वेतन मात्र कुछ हजार है लेकिन उसने अपने एक बेटे को छत्तीसगढ़ के रायपुर से एमबीबीएस कराया और उसका छोटा बेटा भी एमबीबीएस कर रहा है.
ससुर के पास आय से अधिक संपत्ति : दामाद ने शिकायत में बताया था कि उसके ससुर के पास आय से अधिक संपत्ति है. जमीन है और मकान वाहन भी हैं. जबकि घर में कमाने वाला अकेला रामकुमार शिवहरे है. 21 अक्टूबर 2013 को लोकायुक्त में लैब टेक्नीशियन के खिलाफ शिकायत की गई थी. 9 सितंबर 2016 को उसके खिलाफ चालान पेश किया गया. शिकायत में बताया गया कि आरोपी पर अपनी आय से 375 फीसदी ज्यादा अनुपातहीन संपत्ति है. कोर्ट ने दोषी लैब टेक्निशियन पर 283 फीसदी ही अनुपातहीन संपत्ति होना माना था. दोषी लैब टेक्नीशियन जून 1981 नौकरी में आया था. उसकी कुल आय करीब चालीस लाख रुपए के आसपास थी. जबकि उसने खर्च एक करोड़ 82 लाख किया. ये जानकारी जिला अदालत के शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र शर्मा ने दी.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विधवा बहू से रेप, ससुर गिरफ्तार : ग्वालियर के पुरानी छावनी इलाके में ससुर ने विधवा पुत्रवधू को ही अपनी हवस का शिकार बनाया. युवती एक-दो दिन बेहद मानसिक परेशानी में रही. फिर उसने हिम्मत कर मायके में जाकर अपने भाई और भाभी को घटना के बारे में बताया. इसके बाद मायके पक्ष के लोग पीडि़त महिला को लेकर पुरानी छावनी थाने पहुंचे. ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित महिला के पति की मौत दो सप्ताह पहले बीमारी के चलते मौत हुई है. जिस वक्त दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया, उस वक्त महिला ससुराल में अकेली थी. सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार ने बताया कि आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया.