ग्वालियर। अभी कुछ दिन पहले डबरा विधायक सुरेश राजे के वायरल एमएमएस का मामला ठंडा भी नहीं हुआ, इसी दौरान पूर्व मंत्री इमरती देवी के ऑडियो वायरल हो गया. दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी किसी व्यक्ति से बातचीत में विधायक सुरेश राजे के वीडियो वायरल करने की बात कह रही हैं. साथ ही वह कह रही हैं कि पहले वीडियो डालें और डिलीट करके पैसे की मांग करें.
इमरती देवी आरोप: इसके बाद दूसरे ऑडियो में पूर्व मंत्री इमरती देवी यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं कि ''न तो वह टिकट मांगे ना क्षेत्र में निकलें.'' वहीं एक अन्य ऑडियो में इमरती देवी यह कह रही हैं कि ''विधायक सुरेश राज से कांग्रेसी नाराज हैं. अगर इन्हें टिकट मिला तो एक भी कांग्रेसी इनके लिए काम नहीं करेगा, सब इमरती देवी के लिए काम करेंगे.'' पूर्व मंत्री इमरती देवी का यह ऑडियो और तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
इमरती देवी बोलीं-ऑडियो में मेरी आवाज नहीं: इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने पूर्व मंत्री इमरती देवी से बातचीत की तो उन्होंने ऑडियो उनका होने से साफ इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ''वीडियो सुरेश राजे का वायरल हुआ था, उनसे ही आप बात करिए. मेरा कोई भी ऑडियो और वीडियो वायरल नहीं हुआ है. मेरी आवाज के साथ छेड़छाड़ हुई है.''
कांग्रेस विधायक का अश्लील वीडियो हुआ था वायरल: गौरतलब है कि दो दिन पहले डबरा विधानसभा के कांग्रेस विधायक सुरेश राजे का एक अश्लील वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद वीडियो की सफाई देने के लिए खुद कांग्रेस के विधायक सुरेश राजे मीडिया के सामने आए और उन्होंने कहा कि इस वीडियो के माध्यम से पिछले कई दिनों से पैसों की डिमांड और ब्लैकमेल किया जा रहा था. इस दौरान कांग्रेस के विधायक सुरेश राजे ने यह भी आरोप लगाया था कि विपक्षी पार्टी के कुछ लोग हैं जो उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.