ग्वालियर। वन विभाग ने पर्यावरण बचाने के लिए नर्सरी में प्लास्टिक बैग और पॉलीथिन के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. वन विभाग ने प्रकृति से ही उपजे बांस से थैलियों का निर्माण शुरू करने का प्लान तैयार कर लिया है. जिससे आने वाले समय में भी पौधे को तैयार करने में प्लास्टिक की जगह बांस की थैलियों का इस्तेमाल किया जाएगा.
दरअसल वन विभाग हर साल करीब 25 लाख से ज्यादा पौधों को अपनी नर्सरी में तैयार करता है. जिसके लिए प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन अब विभाग पर्यावरण सुरक्षित करने का संदेश देने की योजना बना रहा है. जिसके लिए बांस से बनीं थैलियों का उपयोग किया जाएगा. हालांकि बांस की थैलियां प्लास्टिक की थैलियों से महंगी जरूर होंगी, लेकिन इनको दोबारा भी पौधा तैयार करने के काम लाया जा सकता है. वन विभाग ने अपने ही वनों के बांस से अनोखा प्रयोग करने का फार्मूला तैयार किया है. जो कि पर्यावरण संतुलन में एक अनोखी पहल साबित होगा.