ग्वालियर। बीते दिन झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी इलाके में घर के बाहर सो रही 4 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसे जंगल में ले जाकर मारपीट करने और लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी के भागने का मामला सामने आया था, इस मामले में फरार आरोपी को स्थानीय लोगों ने कैंसर पहाड़िया इलाके से पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. बता दें आरोपी के खिलाफ पहले भी दो अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के रिकॉर्ड और मानसिक प्रवृत्ति को देखते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की है.
ये है मामलाः गौरतलब है कि बीती रात लगभग 2:30 बजे चंद्रबदनी इलाके के गली नंबर 3 में रहने वाली 4 साल की मासूम बच्ची अपने ताऊ के साथ सो रही थी. तभी आरोपी ने उसे कंधे पर उठाकर ले गया था और कैंसर पहाड़िया के जंगल में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया था. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था. बीती रात को कैंसर पहाड़िया इलाके में स्थानीय लोगों को आरोपी युवक नशे की हालत में मिल गया. लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें पुलिस की चार टीमें आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें :- |
आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाईः इस मामले को लेकर एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि, ''रंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रंगा के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है.