ETV Bharat / state

Gwalior Crime News: मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी को लोगों ने पकड़ा, पीटने के बाद किया पुलिस के हवाले - mp crime new

4 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसे जंगल में ले जाकर मारपीट करने वाले आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है और एनएसए की कार्रवाई की है.

Gwalior Crime News
मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी पकड़ा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 22, 2023, 8:49 PM IST

मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी पकड़ा

ग्वालियर। बीते दिन झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी इलाके में घर के बाहर सो रही 4 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसे जंगल में ले जाकर मारपीट करने और लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी के भागने का मामला सामने आया था, इस मामले में फरार आरोपी को स्थानीय लोगों ने कैंसर पहाड़िया इलाके से पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. बता दें आरोपी के खिलाफ पहले भी दो अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के रिकॉर्ड और मानसिक प्रवृत्ति को देखते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की है.

ये है मामलाः गौरतलब है कि बीती रात लगभग 2:30 बजे चंद्रबदनी इलाके के गली नंबर 3 में रहने वाली 4 साल की मासूम बच्ची अपने ताऊ के साथ सो रही थी. तभी आरोपी ने उसे कंधे पर उठाकर ले गया था और कैंसर पहाड़िया के जंगल में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया था. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था. बीती रात को कैंसर पहाड़िया इलाके में स्थानीय लोगों को आरोपी युवक नशे की हालत में मिल गया. लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें पुलिस की चार टीमें आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाईः इस मामले को लेकर एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि, ''रंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रंगा के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है.

मासूम बच्ची को अगवा कर बेरहमी से पीटने वाले आरोपी पकड़ा

ग्वालियर। बीते दिन झांसी रोड थाना क्षेत्र के नाका चंद्रबदनी इलाके में घर के बाहर सो रही 4 साल की मासूम बच्ची को अगवा कर उसे जंगल में ले जाकर मारपीट करने और लहूलुहान हालत में छोड़कर आरोपी के भागने का मामला सामने आया था, इस मामले में फरार आरोपी को स्थानीय लोगों ने कैंसर पहाड़िया इलाके से पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है. बता दें आरोपी के खिलाफ पहले भी दो अपराध दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के रिकॉर्ड और मानसिक प्रवृत्ति को देखते हुए उसके खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई भी की है.

ये है मामलाः गौरतलब है कि बीती रात लगभग 2:30 बजे चंद्रबदनी इलाके के गली नंबर 3 में रहने वाली 4 साल की मासूम बच्ची अपने ताऊ के साथ सो रही थी. तभी आरोपी ने उसे कंधे पर उठाकर ले गया था और कैंसर पहाड़िया के जंगल में ले जाकर उसकी बेरहमी से पिटाई की थी. इसके बाद उसे लहूलुहान हालत में झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गया था. इस मामले पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, मारपीट और हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज किया था. बीती रात को कैंसर पहाड़िया इलाके में स्थानीय लोगों को आरोपी युवक नशे की हालत में मिल गया. लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. बता दें पुलिस की चार टीमें आरोपी युवक की तलाश कर रही थी. पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें :-

आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाईः इस मामले को लेकर एसपी राजेश चंदेल ने बताया कि, ''रंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. रंगा के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.