ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंचल में हथियारों की तस्करी करने वाले बदमाश धीरे-धीरे सक्रिय होने लगे हैं. यही कारण है कि जिले में आसपास के राज्यों से अवैध हथियारों की तस्करी शुरू हो गई है. इसको लेकर अवैध हथियार सप्लाई करने वाले हथियार तस्करों के खिलाफ पुलिस की ओर से धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने झांसी रोड थाना इलाके से एक शातिर हथियार तस्कर को पकड़ा है और उसके कब्जे से 4 देसी पिस्टल बरामद किया है.
मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाईः बताया जा रहा है कि मुखबिर के जरिए पुलिस और क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि आरोपी झांसी रोड थाना इलाके में हथियार की डिलीवरी करने के लिए पहुंचने वाला है. इस आधार पर क्राइम ब्रांच और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चार अवैध पिस्टल बरामद किया है. आरोपी कहां से हथियार लाता था और किन-किन लोगों को सप्लाई करता था, इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को एसपी ने निर्देश जारी कर दिए हैं कि अवैध हथियारों की तस्करी पर नजर रखी जाए ताकि समय रहते आरोपियों पर कार्रवाई की जा सके.
क्राइम से जुड़ी खबरें... |
अवैध हथियारों की तस्करी करते एक आरोपी गिरफ्तारः इस मामले को लेकर एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया है कि "अवैध हथियारों की तस्करी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को उसके पास से 4 देसी पिस्टल बरामद हुआ है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है." एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं.