ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पति द्वारा एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पत्नी द्वारा चाय बनाने में देरी होने पर पहले विवाद हुआ, फिर उसके बाद विवाद मारपीट में बदल गया. पति ने पत्नी की जमकर पिटाई की. उसके बाद गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
शादी के साल भर होने लगे थे झगड़े: ग्वालियर के चंदू पुरा गांव की रहने वाली 22 साल की साधना गायक की शादी दो साल पहले शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाले मोहित परिषद के साथ हुई थी. शादी होने के बाद एक साल तक सब कुछ सामान्य रहा, फिर उसके बाद दोनों में छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होने लगा. इसी बीच मंगलवार की सुबह दोनों में झगड़ा हुआ था, लेकिन झगड़े की आवाज को सुनकर पड़ोसी घर पर आए और मामले को शांत कराया. जब परिजन दोपहर के वक्त घर वापस लौटे तो कमरे में साधना रजक का शव पड़ा हुआ मिला. उसके बाद परिजनों ने मृतका के मायके पक्ष और पुलिस को सूचना दी. थोड़ी देर बाद मृतका के मायके पक्ष के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची. सबसे पहले पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, उसके बाद हड़ताल शुरू की.
पूछताछ में बहाने बनाने लगा पति: पुलिस ने थोड़ी देर बाद मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. जब उससे पूछताछ की तो वह अलग-अलग बहाने बनाने लगा. बाद में पति पुलिस को अलग-अलग कहानी बताने लगा. पहले मृतका के पति ने कहा कि वह कमरे में जाकर सो गई और उसके बाद वो उठी ही नहीं. वहीं जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने गुस्से में पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी है. मृतक के पति पर पुलिस लगातार उनकी बातों को देखकर संदेह करती रही.
कुछ क्राइम की खबरें यहां पढ़ें... |
पति ने कबूला हत्या करना: वहीं विश्वविद्यालय थाना प्रभारी मनीष जाखड़ ने बताया है कि "महिला की हत्या झगड़े में हुई है. पूछताछ में पति ने बताया कि वह मंगलवार को दंदरौआ हनुमान जी के मंदिर पर जाने की जिद कर रही थी. इसके बाद मैंने चाय बनाने के लिए कहा तो उसने चाय बनाने से मना कर दिया और कहा कि बाद में बना कर लाऊंगी. उसके बाद वह गुस्से में लाल हो गया और इसी बीच झगड़े में उसने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. पति ने हत्या करना कबूल कर लिया है."