ग्वालियर। राजस्थान में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर मध्य प्रदेश में भी आक्रोश है. इसी को लेकर पूर्व बागी सम्राट और कांग्रेसी नेता मलखान सिंह का बयान सामने आया है. पूर्व बागी सम्राट मलखान सिंह ने कहा है कि पैसों को लेकर जो हत्याएं करते हैं वह बिचौलिए हैं, यह कोई बहादुर नहीं हैं.'' उन्होंने कहा कि ''यह गोगामेड़ी की हत्या नहीं है बल्कि पूरे भारत देश की हत्या है.''
देश के रक्षक को मार दिया: पूर्व डकैत मलखान सिंह ने कहा कि ''इससे बड़ी हत्या क्या हो सकती है. एक सच्चा आदमी जो देश और राजपूत की रक्षा करने में लगा था उसको मार दिया जाता है. यह दलाल बिचौलिया और ठेकेदारों का काम जब तक चलता रहेगा तब तक देश में अन्याय होता रहेगा. अगर देश में अन्याय के खिलाफ और हमारी बहन बेटियों की आवाज हटाने के लिए उठाने वालों को इस तरीके से मारा जाएगा तो यह देश कैसे चलेगा.''
चौहारे पर लटाकाया जाए फांसी पर: उन्होंने कहा ''भारत के नेता सिर्फ अपनी कुर्सी बचाना चाहते हैं. गोवामेडी ने ऐसा कौन सा अपराध किया था जो उसे गोलियों से भून दिया. वह एक महान आदमी थे, बहादुर आदमी था.'' पूर्व डकैत मलखान सिंह ने कहा कि ''जिन्होंने गोगामेडी को मारा है वह इंसान की औलाद नहीं हैं.'' उन्होंने सरकार से मांग की है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पड़कर उनको चौराहे पर लटकाया जाए और उन लोगों को चौराहे पर खड़ा करके एक दिन में नहीं बल्कि 10 दिन में तड़पा तड़पा कर मारा जाए.''