ETV Bharat / state

ग्वालियर: शहर में दिवाली के दूसरे दिन लगे जगह-जगह कचरे के ढेर, सफाई व्यवस्था ठप

जहां भारत में स्वच्छ भारत अभियान लगातार चल रहा है. वहीं ग्वालियर शहर का हाल कुछ और ही है यहां हर तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ है और निगम कर्मचारी नाम मात्र की सफाई करते हैं. इससे लोगों में आक्रोश है.

Dirt in gwalior
ग्वालियर में गंदगी
author img

By

Published : Nov 15, 2020, 3:12 PM IST

ग्वालियर। शहर में पिछले एक महीने से सफाई व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. चाइना बेस्ड कंपनी इको ग्रीन ने इससे पहले सफाई का जिम्मा अपने हाथों में लिया था, लेकिन कंपनी द्वारा लगातार की जा रही नाफरमानी का असर यह हुआ कि उसके खिलाफ आंदोलन होने लगे और निगम प्रशासन को उसे बेदखल करना पड़ा.

ग्वालियर में गंदगी
वहीं रही सही कसर दिवाली जैसे महापर्व ने पूरी कर दी है. शहर में पिछले 15 दिनों से दुकानों, कार्यालयों और संस्थानों सहित घरों की साफ सफाई चल रही थी, जिस से बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित हुआ है. शुरुआत में कुछ कचरा निगम द्वारा उठाया गया, लेकिन उसके बाद रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों बाजारों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे दिखे. स्थानीय लोगों मे इस गंदगी को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.शहर की नई सड़क जिंसी नाला, गोला का मंदिर, महाराज बाड़ा और फूल बाग क्षेत्र सहित उपनगर ग्वालियर और मुरार में भी कमोबेश यही स्थिति है. बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर लगे होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे इस समस्या को लेकर जिला और निगम प्रशासन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि निगम कर्मचारी औपचारिकता के लिए यहां कार्रवाई के लिए आते हैं.

ग्वालियर। शहर में पिछले एक महीने से सफाई व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है. चाइना बेस्ड कंपनी इको ग्रीन ने इससे पहले सफाई का जिम्मा अपने हाथों में लिया था, लेकिन कंपनी द्वारा लगातार की जा रही नाफरमानी का असर यह हुआ कि उसके खिलाफ आंदोलन होने लगे और निगम प्रशासन को उसे बेदखल करना पड़ा.

ग्वालियर में गंदगी
वहीं रही सही कसर दिवाली जैसे महापर्व ने पूरी कर दी है. शहर में पिछले 15 दिनों से दुकानों, कार्यालयों और संस्थानों सहित घरों की साफ सफाई चल रही थी, जिस से बड़ी मात्रा में कचरा एकत्रित हुआ है. शुरुआत में कुछ कचरा निगम द्वारा उठाया गया, लेकिन उसके बाद रविवार को शहर के प्रमुख चौराहों बाजारों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे दिखे. स्थानीय लोगों मे इस गंदगी को लेकर निगम प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.शहर की नई सड़क जिंसी नाला, गोला का मंदिर, महाराज बाड़ा और फूल बाग क्षेत्र सहित उपनगर ग्वालियर और मुरार में भी कमोबेश यही स्थिति है. बड़ी मात्रा में कचरे के ढेर लगे होने से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे इस समस्या को लेकर जिला और निगम प्रशासन के खिलाफ अपने गुस्से का इजहार कर रहे हैं. कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि निगम कर्मचारी औपचारिकता के लिए यहां कार्रवाई के लिए आते हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.