ग्वालियर। शहर में सीवर लाइन टूटने की वजह से वॉर्ड में गंदा पानी आने की शिकायत रहवासियों ने पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से की थी. जिसके बाद रोड किनारे पाइप लाइन के चल रहे काम को देखने आए तोमर मौके पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारी और ठेकेदार को बुलाकर समस्या का निराकरण करने की बात कही.
ये भी पढ़ें- खुदाई के दौरान गैस पाइप लाइन फूटी, टला बड़ा हादसा
शहर के तानसेन रोड पर इन दिनों स्मार्ट सिटी के तहत पानी के पाइप लाइन डालने का काम किया जा रहा है. ये काम JCB मशीन के जरिए किया जा रहा है, जिस वजह से वॉर्ड नंबर-16 की सीवर की लाइन टूट गई और रहवासियों को गंदा पानी मिल रहा था.
जानें ये भी- फायर अमला तैयार कर रहा एनओसी की प्रक्रिया का प्लान, आग की घटनाओं पर लगेगा विराम
इस बात की शिकायत वॉर्ड के लोगों ने पूर्व मंत्री के घर जाकर उनसे की थी, जिसके बाद आज पूर्व मंत्री तोमर जनता की शिकायत पर वह पानी के पाइप लाइन डालने वाली जगह पहुंचे. जहां उन्होंने ठेकेदार और प्रशासन के अधिकारियों को बुलाकर सीवर लाइन की पाइप डालने और पानी की पाइप लाइन को जल्द ठीक करने के निर्देश दिए.