ग्वालियर। बीजेपी के संभावित उम्मीदवारों का अधिकारियों के साथ इलाके का दौरा करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. कांग्रेस का आरोप है कि, मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है. एमपी कांग्रेस ने पूर्व मंत्रियों और विधायक द्वारा अधिकारियों के साथ बैठक करने को लेकर चुनाव आयोग सहित संभाग कमिश्नर को शिकायत दर्ज कराई है.
कांग्रेस की मांग है कि, इस तरह की व्यवस्था को तत्काल बंद किया जाए, क्योंकि आने वाले समय में 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने है. ऐसे में कहीं न कहीं ये संभावित प्रत्याशी मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहे हैं. हालांकि इससे पहले जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे, उस दौरान बीजेपी ने भी उनके द्वारा ली जाने वाली बैठकों पर शिकायत दर्ज कराई थी.
बता दे कि, पूर्व मंत्री इमरती देवी, पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल, कांग्रेस पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं, लेकिन फिलहाल किसी भी संवैधानिक पद पर नहीं है, ऐसे में कांग्रेस प्रवक्ता आरपी सिंह ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि, ये लोग लगातार प्रशासन के अधिकारियों को साथ लेकर जा रहे हैं. जबकि भारतीय संविधान में इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं हैं. इससे आने वाला चुनाव प्रभावित होगा. कांग्रेस की शिकायत पर पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल का कहना है कि, उनके इलाके में यदि कोई समस्या होती है तो, अधिकारियों से मिलने जाते हैं, ताकि समस्या का समाधान हो सके.