ETV Bharat / state

दिग्गी राजा के खिलाफ दायर मानहानि केस में आज फिर सुनवाई, जानें RSS पर क्या की थी टिप्पणी - दिग्गी राजा की आरएसएस पर टिप्पणी

दिग्विजय सिंह के RRS संघ पर टिप्पणी वाले बयान को लेकर मंगलवार 18 अप्रैल को फिर से एक बार बहस होगी. याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट में दिग्विजय सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया था, जिसमें दिग्गी राजा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के खिलाफ गलत और अनर्गल टिप्पणियां करके मानहानि करने का आरोप लगाया गया है. सोमवार को दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी दिखाकर बहस की गई थी.

digvijay singh defamation case hearing today
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मानहानि का मामला
author img

By

Published : Apr 18, 2023, 11:09 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर के MP-MLA कोर्ट में चल रहे मानहानि केस में आज मंगलवार को बहस की जाएगी. कोर्ट में सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि के मामले में याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष दिग्विजय सिंह के उस बयान को सीडी के माध्यम से सुनाया गया था, इसके बाद आज इस मामले में बहस होगी. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ टिप्पणियां की थी. फिलहाल याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश भदौरिया का कहना है कि "हमने अपना पक्ष मजबूती के साथ कोर्ट में रखा है और दिग्विजय सिंह को इस मामले में सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे."

दिग्गी राजा के वकील ने बताया व्यक्तिगत बयान: दिग्विजय सिंह के वकील संजय शुक्ला ने सोमवार को कहा था कि "कोर्ट में दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी पेश की गई है, जिस पर बहस की गई है. बयान के दौरान क्रॉस किया गया है और हमने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है कि याचिकाकर्ता द्वारा जो सीडी पेश की गई है वह दिग्गी राजा के व्यक्तिगत बयान की सीडी है, न की किसी मीडिया में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान की. इसलिए ये मानहानि का मामला नहीं बन सकता."

ये खबरें भी पढ़ें...

दिग्गी राजा के मानहानि केस में आज फिर सुनवाई: दरअसल ये पूरा मामला 2019 का है, जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भिंड प्रवास के दौरान RSS, बजरंग दल और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि "जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं वे बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं और जासूसी कर रहे हैं." इस बयान को लेकर अवधेश सिंह भदौरिया ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया था, अब इस पूरे मामले में परिवादी के प्रति परीक्षण शुरू हो गए हैं.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ ग्वालियर के MP-MLA कोर्ट में चल रहे मानहानि केस में आज मंगलवार को बहस की जाएगी. कोर्ट में सोमवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि के मामले में याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश सिंह भदौरिया ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था. सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान कोर्ट के समक्ष दिग्विजय सिंह के उस बयान को सीडी के माध्यम से सुनाया गया था, इसके बाद आज इस मामले में बहस होगी. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने आरएसएस के खिलाफ टिप्पणियां की थी. फिलहाल याचिकाकर्ता एडवोकेट अवधेश भदौरिया का कहना है कि "हमने अपना पक्ष मजबूती के साथ कोर्ट में रखा है और दिग्विजय सिंह को इस मामले में सजा दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे."

दिग्गी राजा के वकील ने बताया व्यक्तिगत बयान: दिग्विजय सिंह के वकील संजय शुक्ला ने सोमवार को कहा था कि "कोर्ट में दिग्विजय सिंह के बयान की सीडी पेश की गई है, जिस पर बहस की गई है. बयान के दौरान क्रॉस किया गया है और हमने अपनी आपत्ति दर्ज कराई है कि याचिकाकर्ता द्वारा जो सीडी पेश की गई है वह दिग्गी राजा के व्यक्तिगत बयान की सीडी है, न की किसी मीडिया में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान की. इसलिए ये मानहानि का मामला नहीं बन सकता."

ये खबरें भी पढ़ें...

दिग्गी राजा के मानहानि केस में आज फिर सुनवाई: दरअसल ये पूरा मामला 2019 का है, जब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भिंड प्रवास के दौरान RSS, बजरंग दल और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि "जितने भी पाकिस्तान के लिए जासूसी करते पाए गए हैं वे बीजेपी, आरएसएस, बजरंग दल से पैसे ले रहे हैं और जासूसी कर रहे हैं." इस बयान को लेकर अवधेश सिंह भदौरिया ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ मानहानि का दावा पेश किया था, अब इस पूरे मामले में परिवादी के प्रति परीक्षण शुरू हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.