ETV Bharat / state

Unlock के बाद सफल रहा पहला जनता कर्फ्यू, व्यापारियों ने कहा- दो शिफ्टों में खुले बाजार - ग्वालियर बाजार

ग्वालियर में कोरोना कर्फ्यू के बाद हो रहे अनलॉक को लेकर व्यापारियों ने जिला प्रशासन से मार्केट को पूर्ण रूप से खोलने की गुहार लगाई है. व्यापारियों का कहना है कि बाजार दो भागों में न खुलकर दो शिफ्टों में खुले तो ज्यादा अच्छा है.

janata curfew
कोरोना कर्फ्यू
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 5:01 PM IST

ग्वालियर। डेढ़ महीने से ज्यादा चले कोरोना कर्फ्यू के बाद एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत रविवार को पहला जनता कर्फ्यू लगाया गया. शहर के सभी व्यापारिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहे. सिर्फ गली-कूचे की दुकानें ही कुछ संख्या में खुली दिखीं, जिन्हें पुलिस गश्ती दल ने बाद में बंद करा दिया. व्यापारियों द्वारा एक तरफ के मार्केट को एक दिन खोलने और दूसरे तरफ के मार्केट को दूसरे दिन खोलने के सरकार के निर्णय को अव्यवहारिक बताया है.

रविवार को शहर में रहा जनता कर्फ्यू.

दो भागों में बांटा बाजार
व्यापारियों का कहना है कि भले ही सीमित समय के लिए बाजार खुले, लेकिन यह पूरी तरह से खुलना चाहिए. इससे पहले व्यापारियों ने अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह छह बजे से दोपहर 11 बजे तक खोलने का सुझाव दिया था. इसके अलावा 11 से शाम 5 बजे तक अन्य सेवाओं को खोलने की अनुमति देने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया था. राज्य सरकार ने कलेक्टर के प्रस्ताव में फेरबदल कर दिया और 50 फीसदी मार्केट खोलने के लिए बाजार को दो भागों में बांट दिया.
Unlock होते ही बाजार में टूट पड़ी जनता, SDM को आया गुस्सा, बंद करवा दिए बाजार

इस विभाजन के एक पट्टी का बाजार पहले दिन खुलेगा, जबकि दूसरी पट्टी का बाजार दूसरे दिन खुलेगा. व्यापारी मानते हैं कि वह एत सप्ताह तक इस प्रक्रिया का अनुसरण करते देखेंगे, यदि कोरोना संक्रमण फैलने पर रोक लगती है, तो वह शासन से निवेदन करेंगे कि बाजार को पूरी तरह से खोला जाए. बाजार को दो भागों में न बांटा जाए. उधर, जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि लोग महामारी के चलते पहले से ज्यादा सचेत हुए हैं. लोग 50 फीसदी बाजार खोलने के लिए बाजार को दो भागों में बांटने का भी स्वागत कर रहे हैं.

ग्वालियर। डेढ़ महीने से ज्यादा चले कोरोना कर्फ्यू के बाद एक जून से अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके तहत रविवार को पहला जनता कर्फ्यू लगाया गया. शहर के सभी व्यापारिक संस्थान पूरी तरह से बंद रहे. सिर्फ गली-कूचे की दुकानें ही कुछ संख्या में खुली दिखीं, जिन्हें पुलिस गश्ती दल ने बाद में बंद करा दिया. व्यापारियों द्वारा एक तरफ के मार्केट को एक दिन खोलने और दूसरे तरफ के मार्केट को दूसरे दिन खोलने के सरकार के निर्णय को अव्यवहारिक बताया है.

रविवार को शहर में रहा जनता कर्फ्यू.

दो भागों में बांटा बाजार
व्यापारियों का कहना है कि भले ही सीमित समय के लिए बाजार खुले, लेकिन यह पूरी तरह से खुलना चाहिए. इससे पहले व्यापारियों ने अति आवश्यक सेवाओं की दुकानें सुबह छह बजे से दोपहर 11 बजे तक खोलने का सुझाव दिया था. इसके अलावा 11 से शाम 5 बजे तक अन्य सेवाओं को खोलने की अनुमति देने का सुझाव जिला प्रशासन को दिया था. राज्य सरकार ने कलेक्टर के प्रस्ताव में फेरबदल कर दिया और 50 फीसदी मार्केट खोलने के लिए बाजार को दो भागों में बांट दिया.
Unlock होते ही बाजार में टूट पड़ी जनता, SDM को आया गुस्सा, बंद करवा दिए बाजार

इस विभाजन के एक पट्टी का बाजार पहले दिन खुलेगा, जबकि दूसरी पट्टी का बाजार दूसरे दिन खुलेगा. व्यापारी मानते हैं कि वह एत सप्ताह तक इस प्रक्रिया का अनुसरण करते देखेंगे, यदि कोरोना संक्रमण फैलने पर रोक लगती है, तो वह शासन से निवेदन करेंगे कि बाजार को पूरी तरह से खोला जाए. बाजार को दो भागों में न बांटा जाए. उधर, जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू को सफल बताते हुए उन्होंने कहा कि लोग महामारी के चलते पहले से ज्यादा सचेत हुए हैं. लोग 50 फीसदी बाजार खोलने के लिए बाजार को दो भागों में बांटने का भी स्वागत कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.