ग्वालियर। बच्चों को स्कूल लाने ले जाने वाली मारुति वैन पर परिवहन विभाग ने प्रतिबंध लगा दिया है. जिससे वाहन चालकों के सामने रोजी- रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने आज शहर में हड़ताल कर परिवहन विभाग को चेताया है, कि यदि विभाग ने अपना फैसला वापस नहीं लिया, तो हम चुनाव का बहिष्कार करेंगे.
इस मामले में हाईकोर्ट ने बच्चों को स्कूल ले जानी वाली मारुति वेन को लेकर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए विभाग ने ऑटो में 5 बच्चों को ही लाने ले जाने की अनुमति दी है. तो वहीं मारुति वैन को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया है. इसके खिलाफ शहर के फूलबाग चौराहे पर आटो और वैन चालकों ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि इस प्रतिबंध से वैन चालक अपने परिवार का भरण पोषण कहां से करेंगे. उनके लिए रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है.
वैन चालकों ने परिवहन विभाग के आदेश के खिलाफ कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल करने का फैसला किया है.