ग्वालियर। शहर के एक निजी अस्पताल को खाली करने के लिए डॉक्टर को धमकी देने का मामला सामने आया है. डॉक्टर का आरोप है कि अस्पताल खाली नहीं करने पर कांग्रेस नेता सहित चार लोगों पर जान से मारने की धमकी दी हैं. साथ ही जातिसूचक अपशब्द भी कहे हैं. शिकायतकर्ता डॉक्टर ने अस्पताल में लगे CCTV फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं. डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस नेता समेत चार लोगों पर केस दर्ज किया है. इनमें होटल संचालक पिता, पुत्र और उनकी महिला साथी भी शामिल हैं. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.
जानें मामला
पड़ाव थाना क्षेत्र के रेसकोर्स रोड पर काया अस्पताल की इमारत को लेकर डॉक्टर एमएल माहौर और सांवत माहौर के बीच विवाद चल रहा है. डॉक्टर ने 30 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर जगह को अस्पताल के लिए लिया है, लेकिन सावंत माहौर चाहते हैं कि अब वे इमारत खाली करें. डॉक्टर एमएल माहौर ने शिकायत की है कि उन्हें अस्पताल खाली कराने के लिए धमकाया जा रहा है. बात नहीं मानने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है.
मिलावट की जमावट! 30 करोड़ की कॉलेज की जमीन पर बनवा दिया निजी अस्पताल
कांग्रेस नेता समेत तीन पर आरोप
डॉक्टर एमएल माहौर ने शिकायत करते हुए बताया कि जब वे अस्पताल में थे तब कांग्रेस नेता यदुनाथ सिंह तोमर, सावंत माहौर, उनका बेटा सोनू और उनकी महिला साथी नीरज जैन आईं. इन लोगों ने गार्ड के जरिए डॉक्टर को बुलाया और कहा कि अस्पताल खाली कर दो, इसमें ही भलाई है. इन लोगों की बात मानने से मना किया तो धमकाया कि अस्पताल की जगह खाली नहीं की तो जान से मार देंगे. उन लोगों ने अस्पताल में ही मारने की कोशिश भी की. जिसके बाद किसी तरह उन्होंने कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई.
कांग्रेस विधायक को मिला धमकी भरा पत्र, एक करोड़ रुपए नहीं दिए तो बेटे को मार देंगे
डॉक्टर माहौर का आरोप है कि घटना के तुरंत बाद पड़ाव पुलिस को सारा वाक्या है. लेकिन उनकी शिकायत नहीं सुनी गई. IG-SP से भी शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, तब DGP और CM से शिकायत की. उसके बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.