ग्वालियर। कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने ग्वालियर में सिंधिया महल के बहाने केंद्रीय मंत्री सिंधिया पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सिंधिया महल को आम लोगों के लिए खोला जाना चाहिए जिससे हम लोग भी देख सके और समझ सके की पुराने महापुरुष किस तरह से रहते थे. महल को होटल के लिए खोला जा सकता है तो फिर आम जनता के लिए भी खोला जाए. जिस तरह से हैदराबाद के निजाम महल को आम लोगों के लिए खोला गया है, इस तरह से सिंधिया महल को भी आम पब्लिक के लिए खोला जाए.
जनता के लिए खोला जाए सिंधिया महल: दरअसल राज बब्बर ग्वालियर में पत्रकार वार्ता लेते हुए कहा था कि ''अगर कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी तो सिंधिया महल के पास चौपाटी बनाई जाएगी और महल के बगल से दोने पत्ते फेंके जाएंगे.'' इसी टिप्पणी पर जब पत्रकारों ने सवाल किया तो सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि ''उनका मतलब था कि महल को आम जनता के लिए खोला जाए जिससे आम से आम नागरिक भी राजशाही जीवन शैली को नजदीक से देख सकें.''
कांग्रेस के समर्थन में हवा बह रही: राज बब्बर ने कहा कि ''जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक में कांग्रेस के साथ छल कपट कर सरकार बनाने का काम किया, उसका जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया और कर्नाटक में विशाल बहुमत से कांग्रेस की सरकार स्थापित कराई. यही हाल अब मध्य प्रदेश में होने वाला है. उन्होंने ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा पूर्व के प्रत्याशी सतीश सिकरवार के समर्थन में इस सभा को संबोधित किया. राज बब्बर ने कहा कि हवा का रुख बिल्कुल साफ है. पूरे मध्यप्रदेश में कांग्रेस के समर्थन में हवा बह रही है.''
महिलाओं को गैस सिलेंडर का झांसा: दरअसल फिल्म अभिनेता एवं कांग्रेस के नेता राज बब्बर ने कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में आनंद नगर क्षेत्र में गुरुवार रात को एक आम सभा को संबोधित किया. उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ''महिलाओं को सस्ते गैस सिलेंडर का झांसा देकर बरगलाया नहीं जा सकता. लाडली बहना के नाम पर अन्य महिलाओं को भी लाभ मिलना चाहिए.'' उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस विशाल बहुमत के साथ सरकार में वापसी करेगी और इस बार बीजेपी की विधायकों को तोड़ने की हिम्मत भी नहीं पड़ेगी.
कांग्रेस सर्वहारा वर्ग की पार्टी: उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि वह एक बार फिर कांग्रेस प्रत्याशियों का साथ दें और मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार का गठन करने में अपना बहुमूल्य योगदान दें. क्योंकि कांग्रेस सर्वहारा वर्ग की पार्टी है. समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए कांग्रेस ने शुरू से ही काम किए हैं. राज बब्बर ने कहा कि दोस्तों कौन कहां गया, किसने कितने में बिका, मैं इस पर बात नहीं करना चाहता. लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहूंगा, कम से कम हवा के रुख को जो नहीं पहचानता वह आने वाले कल को बिगाड़ने का काम करता है. इस बार मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी.