ETV Bharat / state

पूर्व दस्यु मलखान सिंह ने की ETV भारत से बात, बताया MP में कांग्रेस के हार की वजह

Malkhan Singh Talk to ETV Bharat: एमपी विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कांग्रेस नेता मलखान सिंह ने ईटीवी भारत से बात की. जहां मलखान सिंह ने कांग्रेस की हार पर बात की. वहीं एमपी के सीएम फेस पर भी अपनी राय दी.

Malkhan Singh Talkto ETV Bharat
मलखान सिंह ने की ईटीवी भारत से बात
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 3:23 PM IST

Updated : Dec 8, 2023, 4:12 PM IST

मलखान सिंह ने की ईटीवी भारत से बात

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पूर्व बागी दस्यु और कांग्रेस नेता मलखान सिंह उर्फ दद्दा का गुस्सा फूटा है. पूर्व डकैत मलखान सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया है कि कांग्रेस को अपनी ही कमियों की वजह से हार मिली है. कांग्रेस पार्टी में आपस में खींचतान और विरोध के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा है देखिए...पूरी रिपोर्ट

मलखान सिंह ने की ईटीवी भारत से बात: ईटीवी भारत की खास बातचीत में पूर्व बागी सम्राट और कांग्रेस नेता मलखान सिंह ने कहा है कि 'इस पूरे चुनाव में कांग्रेस की व्यवस्था ठीक नहीं रही. कांग्रेस पार्टी के नेताओं में आपस में खींचतान और विरोध के कारण पूरा मैनेजमेंट फेल रहा है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने कई टिकट गलत दिए, तो किसी का टिकट काटकर दूसरे को दे दिया. इसलिए यह नुकसान खुद कर बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कोई इसमें बहादुरी नहीं की है. कांग्रेस अपनी गलती से हारी है.

देश में चुनाव कराने की जरूरत नहीं: वहीं कांग्रेस द्वारा EVM पर सवाल खड़े करने को लेकर उन्होंने कहा है कि 'आश्चर्य हो रहा है कि जिस तरीके से उन्होंने कई विधानसभा में पैदल चुनाव प्रचार किया. इस दौरान जनता का भारतीय जनता पार्टी के प्रति रोष इतना था कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतने वाली थी, लेकिन आश्चर्य हो रहा है कि अब वोट कहां गया और कांग्रेस पार्टी कैसे हार गई. ऐसा लग रहा है कि अब देश में चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है. अब तो वैसे ही अपनी सरकार बना लो.

यहां पढ़ें...

साफ छवि और ईमानदार सीएम की जरूरत: वहीं मध्य प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर पूर्व बागी मलखान सिंह ने कहा है कि 'मेरे हिसाब से साफ छवि और ईमानदार वाला मुख्यमंत्री होना चाहिए. सीएम के चेहरे को लेकर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अलग-अलग नाम है, लेकिन मैं ग्वालियर चंबल अंचल के लोगों से अपील करता हूं कि वह यहां से मुख्यमंत्री बनाने की मांग करें, क्योंकि आज तक यहां से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन पाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सरकार किसी की भी हो अगर बहन बेटी के साथ अन्याय होता है, तो मैं गोली खाने के लिए तैयार हूं, लेकिन उनके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा.

मलखान सिंह ने की ईटीवी भारत से बात

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पूर्व बागी दस्यु और कांग्रेस नेता मलखान सिंह उर्फ दद्दा का गुस्सा फूटा है. पूर्व डकैत मलखान सिंह ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया है कि कांग्रेस को अपनी ही कमियों की वजह से हार मिली है. कांग्रेस पार्टी में आपस में खींचतान और विरोध के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा है देखिए...पूरी रिपोर्ट

मलखान सिंह ने की ईटीवी भारत से बात: ईटीवी भारत की खास बातचीत में पूर्व बागी सम्राट और कांग्रेस नेता मलखान सिंह ने कहा है कि 'इस पूरे चुनाव में कांग्रेस की व्यवस्था ठीक नहीं रही. कांग्रेस पार्टी के नेताओं में आपस में खींचतान और विरोध के कारण पूरा मैनेजमेंट फेल रहा है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस ने कई टिकट गलत दिए, तो किसी का टिकट काटकर दूसरे को दे दिया. इसलिए यह नुकसान खुद कर बैठे हैं. भारतीय जनता पार्टी ने कोई इसमें बहादुरी नहीं की है. कांग्रेस अपनी गलती से हारी है.

देश में चुनाव कराने की जरूरत नहीं: वहीं कांग्रेस द्वारा EVM पर सवाल खड़े करने को लेकर उन्होंने कहा है कि 'आश्चर्य हो रहा है कि जिस तरीके से उन्होंने कई विधानसभा में पैदल चुनाव प्रचार किया. इस दौरान जनता का भारतीय जनता पार्टी के प्रति रोष इतना था कि कांग्रेस प्रचंड बहुमत से जीतने वाली थी, लेकिन आश्चर्य हो रहा है कि अब वोट कहां गया और कांग्रेस पार्टी कैसे हार गई. ऐसा लग रहा है कि अब देश में चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है. अब तो वैसे ही अपनी सरकार बना लो.

यहां पढ़ें...

साफ छवि और ईमानदार सीएम की जरूरत: वहीं मध्य प्रदेश में सीएम के चेहरे को लेकर पूर्व बागी मलखान सिंह ने कहा है कि 'मेरे हिसाब से साफ छवि और ईमानदार वाला मुख्यमंत्री होना चाहिए. सीएम के चेहरे को लेकर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से अलग-अलग नाम है, लेकिन मैं ग्वालियर चंबल अंचल के लोगों से अपील करता हूं कि वह यहां से मुख्यमंत्री बनाने की मांग करें, क्योंकि आज तक यहां से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन पाया है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि सरकार किसी की भी हो अगर बहन बेटी के साथ अन्याय होता है, तो मैं गोली खाने के लिए तैयार हूं, लेकिन उनके साथ अन्याय नहीं होने दूंगा.

Last Updated : Dec 8, 2023, 4:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.