ETV Bharat / state

नकली प्लाज्मा कांड: जांच में जुटी केंद्र और राज्य की टीम, अब तक नहीं मिला मौतों का पुख्ता आंकड़ा - ग्लालियर में नकली प्लाज्मा

पिछले दिनों उजागर हुए नकली प्लाज्मा कांड के बाद केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीमें निजी ब्लड बैंक सहित पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. टीम मामले की गहराई में जाने की कोशिश कर रही है.

Center and state team engaged in investigation in fake plasma scandal gwalior
नकली प्लाज्मा कांड
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 3:00 AM IST

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के दौरान कितने मरीजों की मौत घटिया प्लाज्मा चढ़ाए जाने से हुई है. इसका कोई डेटा अभी तक नहीं मिल सका है. पिछले दिनों उजागर हुए नकली प्लाज्मा कांड के बाद केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीमें निजी ब्लड बैंक सहित पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. टीम मामले की गहराई में जाने की कोशिश कर रही है.

नकली प्लाज्मा कांड

ग्वालियर में अब तक 280 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, इनमें 31 लोगों की मौत प्लाज्मा चढ़ाने से हुई थी. सबसे ज्यादा मौतें कोविड-19 सेंटर यानी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में (24 लोगों की मौत प्लाज्मा चढ़ाने के बाद) हुई है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है साथ नकली बैग तैयार करने पर धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज किया गया है.

कई लोगों को तो इस बात की जानकारी ही नहीं है की जिस प्लाज्मा को उन्होंने अपने परिजनों को चढ़ाया वह सही था या नहीं. कोरोना से ठीक हो चुके 200 से ज्यादा लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया था, ताकि संक्रमित लोगों को इस प्लाज्मा के चढ़ाने के बाद बचाया जा सके, जिसके बाद शहर के 10 से ज्यादा अस्पतालों में मरीजों को प्लाजमा थेरेपी दी गई.

Center and state team engaged in investigation in fake plasma scandal gwalior
नकली प्लाज्मा कांड

परिजनो की जागरूकता से सामने आया मामला

घटिया प्लाज्मा चढ़ाने का मामला तब सुर्खियों में आया जब दतिया के कारोबारी मनोज गुप्ता को जाने माने अपोलो अस्पताल में घटिया प्लाज्मा चढ़ाया गया. यदि उनके परिजन भी जागरूक नहीं होते तो इस रैकेट का खुलासा भी नहीं हो सकता था.

Center and state team engaged in investigation in fake plasma scandal gwalior
गिरफ्तार आरोपी

आरोपी ने स्वीकारी अस्पतालों को सप्लाई की बात

इस मामले में मुख्य आरोपी अजय शंकर त्यागी ने पिछले दिनों पूछताछ में स्वीकार किया था कि उसने अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा यूनिट प्लाज्मा बनाकर लोगों को बेचा है. खास बात यह है कि बिरला और अपोलो अस्पतालों सहित छह अन्य अस्पतालों में कितने लोगों को प्लाज्मा दिया गया. कितने लोगों की मौत हुई इसका भी कोई आंकड़ा नहीं मिला है.

ग्वालियर। कोरोना संक्रमण के दौरान कितने मरीजों की मौत घटिया प्लाज्मा चढ़ाए जाने से हुई है. इसका कोई डेटा अभी तक नहीं मिल सका है. पिछले दिनों उजागर हुए नकली प्लाज्मा कांड के बाद केंद्र और राज्य के स्वास्थ्य विभाग की टीमें निजी ब्लड बैंक सहित पकड़े गए तीन आरोपियों से पूछताछ में जुटी है. टीम मामले की गहराई में जाने की कोशिश कर रही है.

नकली प्लाज्मा कांड

ग्वालियर में अब तक 280 लोगों की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, इनमें 31 लोगों की मौत प्लाज्मा चढ़ाने से हुई थी. सबसे ज्यादा मौतें कोविड-19 सेंटर यानी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में (24 लोगों की मौत प्लाज्मा चढ़ाने के बाद) हुई है.

आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है साथ नकली बैग तैयार करने पर धोखाधड़ी का भी मामला दर्ज किया गया है.

कई लोगों को तो इस बात की जानकारी ही नहीं है की जिस प्लाज्मा को उन्होंने अपने परिजनों को चढ़ाया वह सही था या नहीं. कोरोना से ठीक हो चुके 200 से ज्यादा लोगों ने अपना प्लाज्मा डोनेट किया था, ताकि संक्रमित लोगों को इस प्लाज्मा के चढ़ाने के बाद बचाया जा सके, जिसके बाद शहर के 10 से ज्यादा अस्पतालों में मरीजों को प्लाजमा थेरेपी दी गई.

Center and state team engaged in investigation in fake plasma scandal gwalior
नकली प्लाज्मा कांड

परिजनो की जागरूकता से सामने आया मामला

घटिया प्लाज्मा चढ़ाने का मामला तब सुर्खियों में आया जब दतिया के कारोबारी मनोज गुप्ता को जाने माने अपोलो अस्पताल में घटिया प्लाज्मा चढ़ाया गया. यदि उनके परिजन भी जागरूक नहीं होते तो इस रैकेट का खुलासा भी नहीं हो सकता था.

Center and state team engaged in investigation in fake plasma scandal gwalior
गिरफ्तार आरोपी

आरोपी ने स्वीकारी अस्पतालों को सप्लाई की बात

इस मामले में मुख्य आरोपी अजय शंकर त्यागी ने पिछले दिनों पूछताछ में स्वीकार किया था कि उसने अभी तक डेढ़ सौ से ज्यादा यूनिट प्लाज्मा बनाकर लोगों को बेचा है. खास बात यह है कि बिरला और अपोलो अस्पतालों सहित छह अन्य अस्पतालों में कितने लोगों को प्लाज्मा दिया गया. कितने लोगों की मौत हुई इसका भी कोई आंकड़ा नहीं मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.