ग्वालियर। एक ओर जहां प्रदेश की जनता कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रही है. वहीं नेता कोरोना गाइडलाइन की ध्जजियां उड़ा रहे हैं. सीएम शिवराज के नेता और कार्यकर्ता इन दिनों कोरोना गाइडलाइन की खुलकर धज्जियां उड़ा रहे हैंं. शहर के फूलबाग चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं सहित जिलाध्यक्ष ने पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला जलाया, इस दौरान इन सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस की पूरी तरह से धज्जियां उड़ाई. इस मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी खड़े होकर मूकदर्शक बने रहे, बीजेपी के 2 दर्जन से अधिक नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
खुद के कार्यकर्ता ही उड़ा रहे ध्जजियां
भले ही मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता से कोरोना गाइड लाइन का पालन करने के लिए बोल रहे हैं, लेकिन उन्हीं के पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जनता की जान के साथ खिलवाड़ करने में लगे हुए हैं, इस समय हर जगह मौत का मंजर दिखाई दे रहा है, लेकिन यह अपनी राजनीति चमकाने के लिए सारी हदें पार कर रही है पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला जलाने के लिए बीजेपी के जिलाध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता चौराहे पर पहुंचे और पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के सामने भीड़ इकट्ठी की और पुतले में आग लगा दी.
प्रशासन बना मूकदर्शक
फूलबाग चौराहे पर जब बीजेपी कार्यकर्ता अपना काम करते रहे और जिला प्रशासन पुलिस के अधिकारी मूकदर्शक बने रहे, पुलिस के अधिकारियों ने इतनी भी हिम्मत नहीं दिखाई कि उन्हें रोक सके, यहीं वजह रही कि कार्यकर्ता बीच चौराहे पर कोरोना गाइडलाइन का खुलकर उल्लंघन करते रहे, जब कार्यकर्ताओं ने पूर्व सीएम कमलनाथ का पुतला जला दिया, उसके बाद प्रशासन के अधिकारियों ने मीडिया को दिखाने के लिए पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया.
कमलनाथ के खिलाफ FIR का विरोध, सज्जन वर्मा ने पुलिस को सौंपा मौतों का आंकड़ा
बीजेपी जिलाध्यक्ष की बेतुका तर्क
बीजेपी के जिलाध्यक्ष कमल मखीजानी ने बेतुका तर्क दिया उनका कहना है कि अगर कोई देश के खिलाफ जाएगा तो हम सड़कों पर उतरेंगे और अपना काम करेंगे, इसी उद्देश्य से हम सभी मास्क लगा कर आए और कोरोना गाइडलाइन के तहत अपना विरोध दर्ज किया, साथ ही कोविड उल्लंघन को लेकर कहा अगर प्रशासन को ऐसा लगता है तो हम पर कार्रवाई करें.
उल्लघंन हुआ तो करेंगे कार्रवाई
एसडीएम सीवी प्रसाद का कहना है कि बस छोटी सी बात थी वह आए और उन्होंने पुतला जला दिया है अगर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हुआ है तो हम देखेंगे जांच करेंगे.