ग्वालियर। जिले में अभी तक चोर आम लोगों की शादी समारोह में जाकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे, लेकिन इस बार दरोगा के बेटे के फलदान से लाखों रुपयो से भरे बैग को चुराकर चोर रफूचक्कर हो गए हैं. समारोह पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में चल रहा था और इस भवन में CCTV कैमरा ना होने के कारण चोर की पहचान नहीं हो सकी है, वहीं पुलिस इस मामले को दर्ज कर जांच में जुट गई है.
बैग में थे 7 लाख रुपए
दरसअल बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के चंदनगर में रहने वाले रामवअतार सिंह तोमर एएसआई हैं और वो बहोड़ापुर थाने में ही पदस्थ हैं. वहीं देर रात तक फलदान समारोह चलने के दौरान रिश्तेदार से बातचीत करते समय रामअवतार ने 7 लाख नोटों से भरा बैग कुर्सी पर रख दिया और कुछ ही देर बाद कुर्सी से बैग चोरी हो गया. जिसके बाद पता चलने पर संदिग्धों की तत्काल तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
सामुदायिक भवन में नहीं लगा था CCTV
खास बात ये है की पुलिस लाइन के सामुदायिक भवन में एक भी सीसीटीवी कैमरा नहीं होने से चोरों की पहचान करने में पुलिस को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. वही पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ बैग चुराने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी हैं.