ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में सहारा इंडिया कंपनी के अभिकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर कहा है कि उन्हें उनका और उनके हितग्राहियों का जमा कराया गया पैसा ब्याज सहित वापस कराए जाने की मांग की है. सहारा इंडिया कंपनी पिछले 2 साल से अभिकर्ताओं को कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही है, जिसके चलते अब लोग अभिकर्ताओं पर दबाव डाल रहे हैं.
बता दें कि दरअसल सहारा इंडिया परिवार के करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा अभिकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपना और अपने परिचितों और रिश्तेदारों एवं अन्य लोगों का जमा कराया गया पैसा वापस दिलाने की मांग की है.
अभिकर्ताओं का कहना है कि कंपनी की विभिन्न स्कीमों में लोगों के करोड़ों रुपए जमा कराए गए थे, लेकिन पॉलिसी मैच्योर होने के बाद सहारा इंडिया कंपनी वाले पिछले 2 साल से टालमटोल कर रहे हैं, जिससे लोग उन्हें और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं. शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.