ETV Bharat / state

नागरिक आपूर्ति मंत्री के क्षेत्र में कालाबाजारीः कबाड़ के गोदाम से PDS का 325 क्विंटल चावल बरामद - ब्लैक मार्केटिंग

ग्वालियर के एक कबाड़ गोदाम से प्रशासन 325 क्विंटल PDS चावल बरामद किया है, पहले भी इस गोदाम से अवैध सामाग्री जब्ती की जा चुकी है.

कबाड़ गोदाम से 325 क्विंटल पीडीएस चावल बरामद
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 1:10 PM IST

ग्वालियर। शहर के मुरैना लिंक रोड किनारे स्थित रघुराज सिंह कुशवाहा के कबाड़ गोदाम से प्रशासन ने छापेमारी कर 325 क्विंटल पीडीएस का चावल पकड़ा है. पहले भी इस गोदाम से नकली सीमेंट और मवेशियों का आहार तैयार करते समय पकड़ा गया था. पुलिस का मानना है कि किराये के लालच में अपनी जगह को बिना रजामंदी के किसी को किराये पर देना संभव नहीं है.

कबाड़ गोदाम से 325 क्विंटल पीडीएस चावल बरामद


मुरैना लिंक रोड पर रेलवे ट्रैक के किनारे बने कबाड़ गोदाम के मालिक रघुराज सिंह कुशवाहा के गोदाम में लगातार एक साल से गड़बड़ियां पकड़ी जा रही हैं. जिला प्रशासन की टीम ने रघुराज सिंह कुशवाहा के गोदाम में छापेमारी की थी. जहां से 325 क्विंटल पीडीएस का चावल पकड़ा गया है, जिसे वेयर हाउस की बोरियों से निकालकर सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भर दिया गया था.


प्रशासन इस मामले में जांच कर रहा है, लेकिन पहले भी इसी गोदाम में नकली सीमेंट का कारखाना और मवेशियों के काम आने वाला उत्पाद भी तैयार करते पकड़ा गया था. जिससे प्रशासन को गोदाम मालिक रघुराज सिंह कुशवाहा पर शक है क्योंकि इस गोदाम में लगातार गड़बड़ियां मिल रही हैं.


प्रशासन का ये भी मानना है कि जांच के बाद यदि गोदाम मालिक की कालाबाजारियों के साथ कोई संलिप्तता साबित होती है तो रघुनाथ सिंह के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. खास बात ये है कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का दावा करने वाले प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का विधानसभा क्षेत्र का ही मामला है.

ग्वालियर। शहर के मुरैना लिंक रोड किनारे स्थित रघुराज सिंह कुशवाहा के कबाड़ गोदाम से प्रशासन ने छापेमारी कर 325 क्विंटल पीडीएस का चावल पकड़ा है. पहले भी इस गोदाम से नकली सीमेंट और मवेशियों का आहार तैयार करते समय पकड़ा गया था. पुलिस का मानना है कि किराये के लालच में अपनी जगह को बिना रजामंदी के किसी को किराये पर देना संभव नहीं है.

कबाड़ गोदाम से 325 क्विंटल पीडीएस चावल बरामद


मुरैना लिंक रोड पर रेलवे ट्रैक के किनारे बने कबाड़ गोदाम के मालिक रघुराज सिंह कुशवाहा के गोदाम में लगातार एक साल से गड़बड़ियां पकड़ी जा रही हैं. जिला प्रशासन की टीम ने रघुराज सिंह कुशवाहा के गोदाम में छापेमारी की थी. जहां से 325 क्विंटल पीडीएस का चावल पकड़ा गया है, जिसे वेयर हाउस की बोरियों से निकालकर सफेद प्लास्टिक की बोरियों में भर दिया गया था.


प्रशासन इस मामले में जांच कर रहा है, लेकिन पहले भी इसी गोदाम में नकली सीमेंट का कारखाना और मवेशियों के काम आने वाला उत्पाद भी तैयार करते पकड़ा गया था. जिससे प्रशासन को गोदाम मालिक रघुराज सिंह कुशवाहा पर शक है क्योंकि इस गोदाम में लगातार गड़बड़ियां मिल रही हैं.


प्रशासन का ये भी मानना है कि जांच के बाद यदि गोदाम मालिक की कालाबाजारियों के साथ कोई संलिप्तता साबित होती है तो रघुनाथ सिंह के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. खास बात ये है कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई का दावा करने वाले प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का विधानसभा क्षेत्र का ही मामला है.

Intro:ग्वालियर
शहर के मुरैना लिंक रोड पर यादव धर्म कांटे के पास रेलवे ट्रैक के किनारे बने कबाड़ के बड़े गोदाम के मालिक रघुराज सिंह कुशवाहा के खिलाफ प्रशासन बड़ी कार्रवाई कर सकता है प्रशासन का मानना है कि इस गोदाम में लगातार 1 साल से गड़बड़ियां पकड़ी जा रही है किराए की लालच में अपनी जगह को किसी को भी दे देना यह बिना रजामंदी के संभव नहीं है


Body:गौरतलब है कि शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने रघुराज सिंह कुशवाहा के गोदाम में छापामार कार्रवाई की थी यहां से सवा 300 क्विंटल पीडीएस का चावल पकड़ा गया था जो वेयर हाउस के कट्टों से निकालकर सफेद प्लास्टिक के कट्टों में भरा गया था प्रशासन इस मामले में जांच कर रहा है लेकिन इससे पहले इसी गोदाम में नकली सीमेंट बनाए जाने का कारखाना पकड़ा गया था उससे पहले मवेशियों के खाने के काम आने वाला पीना भी तैयार होते समय पकड़ा गया था प्रशासन का कहना है कि इस गोदाम में लगातार गड़बड़ियां की जा रही है और मालिक किराए की लालच में बेखबर बना हुआ है।


Conclusion:प्रशासन का यह भी मानना है कि गोदाम मालिक की अनभिज्ञता की बात गलत गले नहीं उतर सकती सिर्फ किराए के लालच में किसी को भी गोदाम दे देना समझ से परे है हो सकता है गोदाम मालिक की कालाबाजारी ओं के साथ कोई साठगांठ हो जांच के बाद यदि उसकी संलिप्तता मिलती है तो रघुनाथ सिंह के खिलाफ भी रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी खास बात यह है कि ब्लैक मार्केटिंग करने वालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने का दावा करने वाले प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रदुमन तोमर का विधानसभा क्षेत्र भी है। अनिल बनवारिया... एसडीएम ग्वालियर बाइट रघुराज सिंह... गोदाम मालिक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.