गुना। कोविड-19 महामारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति है, पुलिस द्वारा सोशल डिस्टेंस को लेकर निर्देश दिए जा रहे हैं और हर चौराहे पर चेकिंग की जा रही है. आम नागरिकों से अपील भी की जा रही है कि आप घर से बेवजह बाहर ना निकलें लेकिन फिर भी नागरिक हैं कि मानते नहीं हैं.
गुना सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने ईटीवी भारत से खास चर्चा में बताया कि गुना पुलिस ने एक नई मुहिम शुरू की है, जिसके अनुसार यदि कोई दो पहिया वाहन चालक बिना कारण के शहर में घूमता पाया जाता है, तो कियोस्क सेंटर पर या बैंक पर उसे 4 घंटे लोगों को समझाइश देनी होगी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और वहां ड्यूटी करनी होगी.
यदि बाइक पर एक से अधिक व्यक्ति हैं तो भी उन्हें इस तरह की ड्यूटी करनी होगी. ऐसा करने पर ना बाइक का चालान भरना पड़ेगा और ना ही किसी प्रकार का कोई जुर्माना उनके ऊपर लगेगा.
सीएसपी नेहा पच्चीसिया ने बताया इसका एक फायदा यह भी होगा कि वह व्यक्ति जब यहां से अपने गांव जाएगा तो इस संदेश को आगे बढ़ाएगा, किस तरीके से हमें कोविड-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और अनावश्यक होने पर घर से बाहर नहीं जाना चाहिए.