गुना। राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने एक बार फिर केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर हमला बोला. मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर पैदा हुए हालातों के लिए जयवर्धन सिंह ने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, 15 साल पुरानी सरकार होने के बावजूद स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी बीजेपी की नाकामी है. इसके अलावा जयवर्धन सिंह ने आरोप लगाया कि सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने गौशालाओं में प्रत्येक गाय के लिए 20 रुपए की राशि स्वीकृत की थी, जिसे बीजेपी ने दोबारा सरकार में आकर सिर्फ दो रुपए कर दिया. वहीं महंगाई को लेकर जयवर्धन सिंह ने मोदी सरकार को भी घेरा. उन्होंने कहा, मोदी सरकार के राज में पेट्रोल 105 रुपए तक पहुंच गया. जबकि बाबा रामदेव कहते थे कि मोदी सरकार में आएंगे तो कालाधन वापस आ जाएगा और देश में पेट्रोल सिर्फ 30 रुपए लीटर मिलेगा.
अपने विधानसभा क्षेत्र के आरोन में औपचारिक चर्चा करते हुए जयवर्धन सिंह ने विकास कार्यों में बीजेपी सरकार को अड़ंगा पहुंचाने के लिए आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि नगरीय निकाय के चुनाव नहीं होने की वजह से विकास कार्यों में परेशानी आ रही है. मंत्री रहते हुए आरोन के किए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र को धूलमुक्त बनाने का प्रयास किया था. इस दिशा में कुछ काम शुरु भी हुए. बाजार में पेवर्स लग चुके हैं. आरोन से लेकर राघौगढ़ तक 200 करोड़ रुपए की लागत से निर्माणाधीन सड़क के रास्ते में सागवान के पेड़ बाधा बन रहे हैं. जिनके लिए वह भोपाल में उच्च स्तर पर चर्चा करेंगे.
दिग्विजय सिंह की याचिका पर HC ने सरकार को दिया नोटिस, हिंसा से जुड़े मामले में लगई थी याचिका
जयवर्धन ने बताया कि आरोन में तीन करोड़ की लागत का आश्रय स्थल बन रहा है. इसके बनते ही यहां सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन किए जा सकेंगे. जयवर्धन ने कहा, कोरोना महामारी के हालात दोबारा न बनें, इसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं. इसलिए आरोन में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा रहा है. ताकि सिविल अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को वहीं प्रोडक्ट हुई ऑक्सीजन मिल सके. ऑक्सीजन के लिए अब लोगों को भटकना नहीं पड़ेगा.