ETV Bharat / state

Guna Nagar Palika: नगरपालिका परिषद के बैठक में हंगामा, अध्यक्ष ने CMO को सौंपे अपने अधिकार - नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता

MP News: गुना जिला नगरपालिका परिषद के साधारण सम्मिलन सभा में हंगामा हो गया. निर्दलीय अध्यक्ष सविता गुप्ता के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस के पार्षद एकजुट हो गए. कांग्रेस ने किया सभा का बहिष्कार कर दिया. नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने अधिकार CMO इशांक धाकड़ को सौंप दिया. जिसको लेकर जमकर हंगामा हुआ. (Guna nagar palika) (Guna nagar palika parisad hangama) (guna nagar palika parisad) (guna municipal precedent)

guna nagar palika
गुना नगरपालिका परिषद
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 12:11 PM IST

गुना। जिले में नगरपालिका परिषद के साधारण सम्मिलन सभा में हंगामा हो गया. वार्ड में विकास कार्यों पर आम सहमति नहीं बन पाई. जिसके चलते निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस एकजुट नजर आई. भाजपा और कांग्रेस के पार्षद खुलकर अध्यक्ष के विरोध में उतर आए. कांग्रेस ने किया सभा का बहिष्कारकर दिया. जिसके बाद सभा में नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने अपने अधिकार CMO इशांक धाकड़ को सौंप दिए. और कहा कि उनके स्थान पर CMO अपनी बात रखेंगे. (Guna nagar palika parisad hangama)

गुना नगरपालिका परिषद की बैठक में हंगामा

MP Anooppur मतदान से पहले भिड़े BJP व Congress कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का पति घायल, देर रात्रि दो बजे तक हंगामा

जानकारी के मुताबिक नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा CMO इशांक धाकड़ को अधिकार सौंपे जाने को बाद सभा में देखते ही देखते हंगामा हो गया. वार्डों में विकास कार्य को लेकर वोटिंग कराई गई. हंगामे के बीच वोटिंग शुरू की गई तो 19 पार्षदों ने विकास कराने के पक्ष में हाथ उठाए. लेकिन भाजपा कांग्रेस ने वोटिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी निर्दलीय अध्यक्ष का साथ दे रहे हैं. पार्षदों ने आरोप लगाया कि केवल 14 पार्षदों की सहमति को 19 लोगों की सहमति बता दिया गया. बता दें कि नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता भाजपा और कांग्रेस को चुनाव हराकर अध्यक्ष बनी हैं. (guna nagar palika parisad) (guna municipal precedent) (commotion in guna municipal council meeting )

गुना। जिले में नगरपालिका परिषद के साधारण सम्मिलन सभा में हंगामा हो गया. वार्ड में विकास कार्यों पर आम सहमति नहीं बन पाई. जिसके चलते निर्दलीय नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस एकजुट नजर आई. भाजपा और कांग्रेस के पार्षद खुलकर अध्यक्ष के विरोध में उतर आए. कांग्रेस ने किया सभा का बहिष्कारकर दिया. जिसके बाद सभा में नगरपालिका अध्यक्ष सविता गुप्ता ने अपने अधिकार CMO इशांक धाकड़ को सौंप दिए. और कहा कि उनके स्थान पर CMO अपनी बात रखेंगे. (Guna nagar palika parisad hangama)

गुना नगरपालिका परिषद की बैठक में हंगामा

MP Anooppur मतदान से पहले भिड़े BJP व Congress कार्यकर्ता, कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी का पति घायल, देर रात्रि दो बजे तक हंगामा

जानकारी के मुताबिक नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा CMO इशांक धाकड़ को अधिकार सौंपे जाने को बाद सभा में देखते ही देखते हंगामा हो गया. वार्डों में विकास कार्य को लेकर वोटिंग कराई गई. हंगामे के बीच वोटिंग शुरू की गई तो 19 पार्षदों ने विकास कराने के पक्ष में हाथ उठाए. लेकिन भाजपा कांग्रेस ने वोटिंग पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी भी निर्दलीय अध्यक्ष का साथ दे रहे हैं. पार्षदों ने आरोप लगाया कि केवल 14 पार्षदों की सहमति को 19 लोगों की सहमति बता दिया गया. बता दें कि नगरपालिका अध्यक्ष सविता अरविंद गुप्ता भाजपा और कांग्रेस को चुनाव हराकर अध्यक्ष बनी हैं. (guna nagar palika parisad) (guna municipal precedent) (commotion in guna municipal council meeting )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.