गुना। बीजेपी के पूर्व विधायक पन्नालाल शाक्य ने CAA का समर्थन करते हुए कहा कि SC-ST और OBC वर्ग किसी के बहकावे में नहीं आने वाला है. न ही इस समाज का कोई गलत फायदा उठा सकता है और न ही इस समाज को किसी के टुकड़ों की जरुरत है. ये समाज बिकाऊ नहीं है.
दरअसल पूर्व विधायक एक भंडारे में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने CAA का विरोध करने वाले राजनीतिक दलों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस कानून के नाम पर देश को बांटने का काम किया जा रहा है. देश का माहौल बिगड़ने की कोशिश की जा रही है. जबकि नागरिकता संशोधन कानून किसी नागरिक की सिटीजनशिप लेने का कानून नहीं, देने का कानून है.