ETV Bharat / state

PM आवास योजना में शिकायत को दबाने के लिए बांटे पैसे, वीडियो वायरल - Corruption in Pradhan Mantri Awas Yojana

गुना जिले की आरोन जनपद पंचायत पीएम आवास योजना के पात्र हितग्राहियों के नाम हटाकर सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत सीईओ ने उन ग्रामीणों के नाम जोड़ दिए जो पहले पांच-पांच हजार रुपए की राशि इन्हें दे चुके थे. इस मामले की शिकायत के बाद आरोन जनपद पंचायत के सीईओ अपनी तरफ से 25 हजार रुपए भी दे दिए. जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा हैं.

Money sharing video viral
पैसे बांटने का वीडियो वायरल
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 10:57 PM IST

Updated : Feb 27, 2021, 1:49 AM IST

गुना। प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार के मामले किसी से छुपे नहीं हैं. एक ताजा मामला गुना जिले की आरोन जनपद पंचायत से सामने आया है. यहां योजना के पात्र हितग्राहियों के नाम हटाकर सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत सीईओ ने उन ग्रामीणों के नाम जोड़ दिए जो पहले पांच-पांच हजार रुपए की राशि इन्हें दे चुके थे. इस मामले की शिकायत पर वंचित हितग्राहियों ने कलेक्टर से लेकर 181 हेल्पलाइन तक की, तो अनियमितता करने वाले चकरा गए. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर और जनप्रतिनिधियों ने अपनी गलती सुधारने के लिए शिकायकर्ताओं को पैसों का लालच देने की कोशिश की. आरोन जनपद पंचायत के सीईओ को बकायदा शिकायतकर्ता हितग्राहियों के पास पहुंचे और उन्हें अपनी तरफ से 25 हजार रुपए भी दे दिए.

मामला दबाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार ने बांटे पैसे

रिश्वत का वीडियो आया सामने

ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार एक शिकायकर्ता को अपनी तरफ से 25 हजार रुपए देकर मामले को रफादफा करने की अपील कर रहे हैं. मामला जनपद पंचायत आरोन की खिरियादांगी पंचायत का है. यहां के मुन्नालाल और भरोसा हरिजन ने कलेक्टर और 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, जिसमें पात्र होते हुए कुटीर भी आवंटित हो गया. लेकिन जनपद पंचायत सीईओ और सरपंच ने मिलीभगत करते हुए उनके बाद आवेदन करने वाले आवेदकों को कुटीर की किश्त पहले दिलवा दी.

Money sharing video viral
पैसे बांटने का वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा: घूस दो घर लो!

शिकायतकर्ता के मुताबिक इस मामले में जब उन्होंने जनपद सीईओ से बात की तो उन्होंने बताया गया कि वह बैंक के ऋणी हैं. इसलिए किश्त नहीं आई. जबकि उन पर कोई लोन बकाया नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गुना जिले के आरोन जनपद सीईओ प्रमोद कुमार शिकायतकर्ता छोटे लाल अहिरवार को 25000 दे रहे हैं.

गुना। प्रधानमंत्री आवास योजना के भ्रष्टाचार के मामले किसी से छुपे नहीं हैं. एक ताजा मामला गुना जिले की आरोन जनपद पंचायत से सामने आया है. यहां योजना के पात्र हितग्राहियों के नाम हटाकर सरपंच, सचिव और जनपद पंचायत सीईओ ने उन ग्रामीणों के नाम जोड़ दिए जो पहले पांच-पांच हजार रुपए की राशि इन्हें दे चुके थे. इस मामले की शिकायत पर वंचित हितग्राहियों ने कलेक्टर से लेकर 181 हेल्पलाइन तक की, तो अनियमितता करने वाले चकरा गए. इतना ही नहीं भ्रष्टाचार में लिप्त अफसर और जनप्रतिनिधियों ने अपनी गलती सुधारने के लिए शिकायकर्ताओं को पैसों का लालच देने की कोशिश की. आरोन जनपद पंचायत के सीईओ को बकायदा शिकायतकर्ता हितग्राहियों के पास पहुंचे और उन्हें अपनी तरफ से 25 हजार रुपए भी दे दिए.

मामला दबाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार ने बांटे पैसे

रिश्वत का वीडियो आया सामने

ग्रामीणों ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना लिया है. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में जनपद पंचायत सीईओ प्रमोद कुमार एक शिकायकर्ता को अपनी तरफ से 25 हजार रुपए देकर मामले को रफादफा करने की अपील कर रहे हैं. मामला जनपद पंचायत आरोन की खिरियादांगी पंचायत का है. यहां के मुन्नालाल और भरोसा हरिजन ने कलेक्टर और 181 पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन किया था, जिसमें पात्र होते हुए कुटीर भी आवंटित हो गया. लेकिन जनपद पंचायत सीईओ और सरपंच ने मिलीभगत करते हुए उनके बाद आवेदन करने वाले आवेदकों को कुटीर की किश्त पहले दिलवा दी.

Money sharing video viral
पैसे बांटने का वीडियो वायरल

प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा: घूस दो घर लो!

शिकायतकर्ता के मुताबिक इस मामले में जब उन्होंने जनपद सीईओ से बात की तो उन्होंने बताया गया कि वह बैंक के ऋणी हैं. इसलिए किश्त नहीं आई. जबकि उन पर कोई लोन बकाया नहीं है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में गुना जिले के आरोन जनपद सीईओ प्रमोद कुमार शिकायतकर्ता छोटे लाल अहिरवार को 25000 दे रहे हैं.

Last Updated : Feb 27, 2021, 1:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.