डिंडौरी। जिला मुख्यालय स्थित शिवराज पैलेस के पास एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर संक्रमित व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवा दिया, साथ ही इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सेनेटाइज किया जा रहा है, साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक के संपर्क में आए हुए लोगों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है, ताकि उन्हें भी क्वारंटाइन किया जा सके.
इस दौरान तहसीलदार डिंडोरी बिसन सिंह ठाकुर, डिंडोरी नगर परिषद सीएमओ शशांक आर्मो सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही. वहीं शिवराज पैलेस में बीते दो दिनों में पॉजिटिव मरीज आने के बाद लोगों में अब हड़कंप मच गया है. बता दें कि डिंडोरी जिला मुख्यालय सहित तमाम अन्य इलाकों में लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे हैं.