डिंडौरी। जिले के करौंदी में आज पल्स पोलियो अभियान के तहत 0-5 साल तक के बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा पिलाई जा रही है. सुबह 8 बजे से ही लोग अपने बच्चों को पोलियो बूथ पर लाकर पोलियो की खुराक पिला रहे हैं. आज दिन भर ये कार्यक्रम चलेगा.
वहीं अगले दिन 20-21 जनवरी को घर-घर जाकर एएनएम, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता छूटे हुए बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाएंगी. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके मेहरा के निर्देशन में आज पोलियो बूथ करौंदी में एएनएम ज्योति कुलस्ते, आशा कार्यकर्ता पार्वती साहू और राजकुमारी रैदास के द्वारा बच्चों को दवा पिलाई जा रही है.