डिंडोरी। नगर परिषद क्षेत्र के बड़े पुल के नजदीक उस समय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जब नर्मदा किनारे कचरों के ढेर पर लगभग दो दर्जन मरे हुए मुर्गे देखे गए. ये देखने के बाद लोगों ने जमकर अपना आक्रोश व्यक्त किया.
मामला बढ़ता देख नगर परिषद के सीएमओ शशांक आर्मो अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मरे हुए मुर्गों को कचरा वाहन से नगर के बाहर फेंकवाया. नर्मदा किनारे घटी इस घटना से समाजसेवियों में रोष व्याप्त है, जिन्होंने इस कृत्य को करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
नगर परिषद सीएमओ ने बताया कि शहर से बाहर मीट मार्केट बनाकर तैयार किया जा चुका है, जिसकी फाइल जिला प्रशासन के पास है. इस कारण अब तक मीट मार्केट शिफ्ट नही किया जा सका है.