डिंडौरी। धमन गांव में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में छठवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा ने स्कूल के शौचालय में खुदखुशी कर ली. मृतका के पिता ने सीबीआई जांच की मांग की है. वहीं, मामला तूल पकड़ते ही बीजेपी के आदिवासी नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने भी जांच की मांग की है और जांच नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
इस मामले में बीजेपी के कद्दावर नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे ने स्कूल प्रबंधन पर सवाल करते हुए आरोप लगाया कि सही समय पर घटना की जानकारी परिजनों को नहीं दी गई और न ही पोस्टमार्टम के दौरान किसी प्रकार का सहयोग प्रबंधन ने किया. वहीं बच्ची की आत्महत्या संदिग्ध लग रही है. अगर सही जांच नहीं होती है तो बीजेपी आंदोलन करेगी. वहीं पूर्व मंत्री ने घटना की जानकारी मंडला सांसद और इस्पात मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को भी दी है.
क्या था पूरा मामला
जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह की 11 साल की छात्रा मधु मरावी ने 21 जुलाई की देर रात बालिका छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद जवाहर नवोदय विद्यालय प्रशासन द्वारा घटना की सूचना परिजनों और शाहपुर पुलिस को दी गई थी. छात्रा के कपड़े से एक सुसाइड नोट पुलिस को बरामद हुआ था, जिसमें उसने आत्महत्या के कारणों का खुलासा किया है.