डिंडौरी। एसडीएम कुमार सत्यम, करंजिया तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा और जनपद सीईओ प्रश्न चक्रवर्ती लॉकडाउन के दौरान ग्रामीणों की समस्या सुनने थाड़ पथरा ग्राम पहुंचे. जहां बैगा परिवार अधिक तादात में निवास करते हैं. आदिवासी गांव में लॉकडाउन के चलते परेशान बैगाओं की हर संभव मदद करने के लिए जनपद स्तर पर जिम्मेदारों को पूर्व में निर्देशित किया है, लेकिन जिम्मेदारों के द्वारा बैगा परिवारों की समस्याओं को नजरअंदाज किया जा रहा है.
जिसके चलते एसडीएम डिंडौरी कुमार सत्यम ने बैगा महिलाओं के बीच जा कर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान जनपद स्तर पर सीईओ और पंचायत सचिव को पात्र हितग्राहियों को अनुदान राशि दिलाने के निर्देश दिए. वहीं खातों का सत्यापन कर राशि खाते में पहुंची या नहीं और अगर पहुंची है तो किसके द्वारा निकाली गई है. इसका पूरा ब्यौरा मांगा है. वहीं कुमार सत्यम ने कहा कि अगर राशि में कोई भी हेराफेरी पाई जाती है, तो जिसकी गलती होगी उस पर कार्रवाई की जाएगी.
इस दौरे के दौरान तेजस्विनी समूह व जनपद के माध्यम से बांटा गया रोजमर्रा में उपयोग करने वाली वस्तु जैसे मसाले व तेल आदि गांव के 105 लोगों को बांटी गई.
वहीं बैगा आदिवासी महिलाओं की समस्या थी कि उनके द्वारा फॉरेस्ट डिपो में काम किया जा रहा था, लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते डिपो में भी इनको काम नहीं मिल पाया. वहीं कुमार सत्यम ने पंचायत से मास्टर जनरेट कर यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिलाने का प्रयास करने के लिए भी कहा, वहीं जनपद सीईओ और पंचायत सचिव को यहां पर उपस्थित रहकर, गांवों के लोगों को रोज काम पर बुलाने के लिए भी निर्देशित किया.