डिंडौरी। जिले के शहपुरा विकासखंड के करौंदी गांव में प्राचीन देवी मंदिर में लगभग 700 साल पुरानी माता महाकाली की मूर्ति स्थित है. यहां नवरात्रि पर भक्तों की भारी भीड़ जुट रही है. कहा जाता है कि इस मंदिर में लोगों की मनोकामनाएं जल्द पूरी होती हैं.
स्थानीय लोगों ने बताया कि 700 साल पहले मंदिर में रहने वाले पंडा शिवलाल नामदेव को स्वप्न में माता महाकाली ने दर्शन दिये थे. जिसके बाद यहां खुदाई के दौरान माता सहित कई मूर्तियां निकाली गई थी. शिवलाल के वंशज जगदीश प्रसाद नामदेव बताते हैं नवरात्रि पर यहां भक्तों की भारी भीड़ जुटती है.
शिवलाल पंडा के सातवीं पीढ़ी के वंशज बाल गोविन्द नामदेव ने बताया कि यह प्रतिमा लगभग 700 वर्ष पुरानी है. यह हमारे पूर्वजों द्वारा प्राप्त की हुई प्रतिमा है. यहां नवरात्रि पर विशेष पूजा अर्चना की जाती है. यह स्थान डिंडौरी जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम दिशा में स्थित है. जबकि जबलपुर से इसकी दूरी 92 किलोमीटर है.