धार। बदनावर उपचुनाव से पहले भाजपा के 6 सौ कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया, पूर्व पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने सदस्यता दिलवाई. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के लिए मुश्किलें खड़ी होती जा रही हैं.
बिड़वाल के भाजपा जनपद सदस्य ध्रुव नारायण सिंह राठौर ने भोपाल पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की थी. जिसके बाद उनके समर्थकों ने आज कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. पश्चिम क्षेत्र राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का गढ़ माना जाता है, लेकिन अब यहां से उन्हें झटका लगा है. कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाई और यहां से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई. पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए सभी सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया.
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हुआ पालन
कोरोना काल के बीच जहां लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की हिदायत दी गई है, इसका पालन नहीं करने पर जहां लोगों के चालान कट रहे हैं, वहीं पूर्व गृहमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के कार्यक्रम में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होते नहीं दिखा. कई लोग बिना मास्क के भी देखे गए.
मंच पर बैठे कांग्रेसी नेता कार्यकर्ताओं को पार्टी ज्वाइन करा रहे थे, लेकिन खुद ही सोशल डिस्टेंसिंग भूल मंच पर एकसाथ बैठे थे. ऐसे में जबकि धार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, कहीं खास लोगों की लापरवाही आम लोगों के लिए आफत ना बन जाए.