धार। धार जिले के सरदारपुर जनपद पंचायत में सरपंचों ने उपयंत्री और सहायक यंत्री पर घूसखोरी का आरोप लगाया है. जिस पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सरपंचों ने जनपद सीईओ शैलेंद्र शर्मा को ज्ञापन भी सौंपा है.
धार जिले की सरदारपुर जनपद हमेशा सुर्खियों में रहती है, जहां अब सरपंचों ने उपयंत्री और सहायक यंत्री पर निर्माण कार्यों को लेकर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है. सरपंचों का कहना है कि ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्यों को लेकर कमीशन की मांग की जाती है, जिससे विकास कार्य प्रभावित होता है. जिससे परेशान सरपंचों ने कार्रवाई की मांग करते हुए मुख्य कार्यपालन अधिकारी शैलेन्द्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा है.
इस दौरान सीईओ ने पल्ला झाड़ते हुए जनपद के बाबू को ज्ञापन देने के लिए कहा, लेकिन संरपच संघ जब सीईओ शैलेन्द्र शर्मा के घर पहुंचे, तब कहीं जाकर उन्होंने ज्ञापन लिया.