धार । जिले के मनावर तहसील के ग्राम पंचायत जाजमखेड़ी के सरपंच सचिव ने लाखों रुपए का घोटाला किया है. नौनिहालों के लिए बनाए जा रहे आंगनबाड़ी के नाम पर 2 साल पहले पैसे निकाले गए थे, लेकिन भवन निर्माण का काम आज भी अधूरा है.
जाजमखेड़ी गांव के नौनिहाल आज भी भवन के लिए तरस रहे हैं. बच्चे आज भी 50 साल पुराने भवन में भविष्य बनाने को मजबूर हैं. सरपंच सचिव को शासन का कोई डर नहीं है कि वो किस प्रकार शासन की राशि का दुरुपयोग कर रही हैं. कई प्रकार के फर्जी बिल लगाकर राशि हड़प ली और जिले के सीईओ इस बात से बेखबर हैं. सीईओ से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.