ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी भवन निर्माण में सरपंच सचिव ने कर डाला घोटाला, भवन निर्माण में फर्जीवाड़ा

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 8:11 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 9:04 PM IST

धार जिले के ग्राम पंचायत जाजमखेड़ी के सरपंच सचिव ने आंगनबाड़ी के भवन निर्माण के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला किया है. लेकिन जिले के सीईओ इस बात से बेखबर हैं.

Scam in construction of Anganwadi building
आंगनबाड़ी भवन निर्माण में घोटाला

धार । जिले के मनावर तहसील के ग्राम पंचायत जाजमखेड़ी के सरपंच सचिव ने लाखों रुपए का घोटाला किया है. नौनिहालों के लिए बनाए जा रहे आंगनबाड़ी के नाम पर 2 साल पहले पैसे निकाले गए थे, लेकिन भवन निर्माण का काम आज भी अधूरा है.

आंगनबाड़ी भवन निर्माण में घोटाला


जाजमखेड़ी गांव के नौनिहाल आज भी भवन के लिए तरस रहे हैं. बच्चे आज भी 50 साल पुराने भवन में भविष्य बनाने को मजबूर हैं. सरपंच सचिव को शासन का कोई डर नहीं है कि वो किस प्रकार शासन की राशि का दुरुपयोग कर रही हैं. कई प्रकार के फर्जी बिल लगाकर राशि हड़प ली और जिले के सीईओ इस बात से बेखबर हैं. सीईओ से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.

धार । जिले के मनावर तहसील के ग्राम पंचायत जाजमखेड़ी के सरपंच सचिव ने लाखों रुपए का घोटाला किया है. नौनिहालों के लिए बनाए जा रहे आंगनबाड़ी के नाम पर 2 साल पहले पैसे निकाले गए थे, लेकिन भवन निर्माण का काम आज भी अधूरा है.

आंगनबाड़ी भवन निर्माण में घोटाला


जाजमखेड़ी गांव के नौनिहाल आज भी भवन के लिए तरस रहे हैं. बच्चे आज भी 50 साल पुराने भवन में भविष्य बनाने को मजबूर हैं. सरपंच सचिव को शासन का कोई डर नहीं है कि वो किस प्रकार शासन की राशि का दुरुपयोग कर रही हैं. कई प्रकार के फर्जी बिल लगाकर राशि हड़प ली और जिले के सीईओ इस बात से बेखबर हैं. सीईओ से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया.

Intro:धार/मनावर ग्राम पंचायत जाजमखेड़ी के सरपंच सचिव ने लाखों रुपये का किया भस्टाचार,,, प्रशासन बेखर,, आंगनवाड़ी के नाम पर 2 वर्ष पहले निकाली थी राशी,,भवन निर्माण कार्य आज भी अपूर्णBody:धार/मनावर जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जाजमखेड़ी सरपंच सचिव ने मिलकर किया लाखो रुपये का दुरुपयोग,, नोनिहालो के लिए बनाए जा रहे आंगनवाड़ी भवन का राशि 2 वर्ष पूर्व निकाली,,राशि निकलने 2 वर्ष बाद भी नही बना भवन,,, नोनिहाल आज भी तरस रहे भवन के लिए,,, नोनिहाल 50 वर्ष पुराने भवन में भविष्य बनाने को मजबूर,, सरपंच सचिव को शासन का कोई डर नही किस प्रकार शासन की राशि का कर रहे दुरुपयोग कई प्रकार के फर्जी बिल लगा कर राशि हड़प ली जनपद सीईओ बेखर,,, इस संबंध में सीईओ कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया,,जैसे मनावर जनपद की पंचायतों में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी चल हो रही,,, एक तरफ ग्राम जाजमखेड़ी की नवीन मॉडल स्कूल को एसडीएम ने गोंद ले रखा,, वही नोनिहालो की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ की किसी को फिक्र नही

बाइट-01-मंजुला डोडवेल सहायिका आंगनवाड़ी
बाइट-02-मोहनलाल सोलंकी उपसरपंच जाजमखेड़ी
बाइट-03-जगदीश भूरिया जाजमखेड़ी
रिपोर्टर/ मनावरConclusion:मनावर ग्राम पंचायत जाजमखेड़ी के सरपंच सचिव ने लाखों रुपये का किया भस्टाचार,,, प्रशासन बेखर,, आंगनवाड़ी के नाम पर 2 वर्ष पहले निकाली थी राशी,,आंगनवाड़ी भवन निर्माण कार्य आज भी अपूर्ण,, नोनिहाल कभी जर्जर भवन में तो कभी खुले में बैठने को मजबूर,,,उच्च स्तरीय जांच की जाएगी तो जाजमखेड़ी सरपंच सचिव द्वारा लाखो रुपये के भस्टाचार निकलेंगे

Last Updated : Dec 28, 2019, 9:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.