धार। मध्यप्रदेश में 24 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट के लिए भी उपचुनाव होना है. बदनावर के पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही कांग्रेस पार्टी का हाथ छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसी के चलते बदनावर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की स्थिति पहली बार बनी है. वहीं बदनावर में होने वाले उपचुनाव को लेकर बदनावर की जनता क्या चाहती है, इसको लेकर ETV BHARAT की टीम बदनावर पहुंची, जहां बदनावर वासियों से उपचुनाव को लेकर उनकी राय जानी.
दत्तीगांव VS कौन ?
बदनावर की जनता ने खुलकर बताया कि कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का पलड़ा भारी रह सकता है. अगर कांग्रेस ने बेहतर उम्मीदवार दिया तो वह दत्तीगांव को टक्कर दे सकता है. इसके साथ ही 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी से बागी हुए राजेश अग्रवाल को लेकर भी जनता काफी उत्सुक है. इसी कड़ी में जनता ने राजेश अग्रवाल को लेकर भी अपनी राय रखी है.
बदनावर की जनता किसे देगी अपना आशीर्वाद ?
जनता का मानना है कि अगर राजेश अग्रवाल निर्दलीय या फिर कांग्रेस पार्टी से चुनाव लड़ते हैं तो वह बीजेपी को टक्कर दे सकते हैं. फिलहाल बीजेपी कांग्रेस के साथ अन्य किसी भी पार्टियों ने बदनावर उपचुनाव को लेकर अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है, लेकिन जनता के बीच में बदनावर उपचुनाव को लेकर उठापठक चल रही है. बदनावर कि जनता ने बेबाकी से अपनी राय रख रही है, आखिर बदनावर कि जनता बदनावर उपचुनाव में किसे अपना आशीर्वाद देगी.
ETV BHARAT की ग्राउंड रिपोर्ट
बदनावर उपचुनाव को लेकर ETV BHARAT की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार बदनावर उपचुनाव में 2 लाख 552 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इस दौरान लोगों ने उपचुनाव को लेकर अपनी-अपनी बात कही, जिसमें कुछ ने कहा कि इस बार के उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी, तो किसी ने कहा कि कांग्रेस की, वहीं कुछ लोगों ने निर्दलीय राजेश अग्रवाल के नाम पर भी उम्मीद जताई है.
बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को 84 हजार 499 मत मिले थे, वहीं भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भंवर सिंह शेखावत को 42 हजार 996 मत मिले थे. बीजेपी से बागी हुए राजेश अग्रवाल को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 3 हजार 976 मत मिले थे.