धार। कोरोना कर्फ्यू नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. इसी कड़ी में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बारात लेकर जा रहे दो वाहनों को विजय स्तंभ चौराहे पर रोका गया. वाहन में सवार दूल्हे सहित सभी बारातियों का रैपिड टेस्ट करवाया गया, जिसमें दूल्हा और ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद से ही हड़कंप मच गया. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव दूल्हे को उपचार के लिए कुक्षी अस्पताल में भर्ती किया गया हैं. वहीं वधू पक्ष के विरूद्ध शादी पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी समारोह का आयोजन करने पर प्रकरण दर्ज किया गया.
शादी समारोह में जाने के बजाय बारातियों को जाना पड़ा हवालात
दूल्हे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने कहा कि गंधवानी तहसील के काबरवा गांव से दो वाहनों में सवार होकर बारात बाग जनपद के पिपरी गांव जा रही थी. विजय स्तंभ चौराहे पर तहसीलदार सुनील कुमार डावर, टीआई एमपी वर्मा और जनपद सीईओ योगेन्द्र सिंह ने दोनों वाहनों को रुकवाया. तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को बुलवाया गया. इसके बाद दूल्हे सहित सभी बारातियों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसमें दूल्हा सहित ड्राइवर कोरोना संक्रमित पाए गए. ऐसी स्थिति में पॉजिटिव दूल्हे को कुक्षी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया.