धार। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है. कांग्रेस ने धार जिले की बदनावर विधानसभा सीट से युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर को अपना प्रत्याशी बनाया है, जैसे ही उनके नाम की घोषणा हुई तो बगावत के सुर उठे और स्थानीय नेताओं ने अंदरूनी तौर पर विरोध शुरू कर दिया. धीरे-धीरे विरोध इतना बढ़ गया कि अब पार्टी, प्रत्याशी को बदलने पर विचार कर रही है.
पूर्व मंत्री ने दिए संकेत
मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और बदनावर विधानसभा चुनाव प्रभारी बाला बच्चन ने बताया कि अभिषेक सिंह राठौर को कांग्रेस पार्टी ने सर्वे के आधार पर अपना अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. आलाकमान बदनावर में प्रत्याशी को लेकर विचार-विमर्श कर रही है. मंथन चल रहा है. पार्टी हाईकमान जो भी निर्णय लेगी वो मीडिया को जल्द ही बता दिया जाएगा.
कांग्रेस नेता कमल पटेल के नाम पर लग सकती है मुहर
चर्चा है कि नए प्रत्याशी के तौर पर बदनावर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल पटेल का नाम सबसे आगे चल रहा है. लिहाजा दबी आवाज में ही सही, बदनावर में कांग्रेस की अंतर्कलह के स्वर बाहर आ रहे हैं.
बदनावर में पहला उपचुनाव
बदनावर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजवर्धन सिंह दत्तीगांव कांग्रेस पार्टी और अपने विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए. जिसके बाद उन्होंने शिवराज सरकार में उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का मंत्री बनाया गया है. राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद में बदनावर विधानसभा पर पहली बार उपचुनाव की स्थिति बनी है.
इन नेताओं ने भी किया था टिकट का दावा
बदनावर उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालमुकुंद सिंह गौतम उनके भाई पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज सिंह गौतम के साथ में बदनावर के स्थानीय 15 नेताओं ने टिकट के लिए दावेदारी पेश की थी. कांग्रेस ने अपने सर्वे के आधार पर राजवर्धन सिंह दत्तीगांव से टक्कर लेने के लिए बदनावर के स्थानीय उम्मीदवार और कांग्रेस ने युवा नेता अभिषेक सिंह राठौर को उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन अभिषेक सिंह राठौर का नाम घोषित होने के बाद में कांग्रेस पार्टी के स्थानीय नेताओं ने उनका अंदरूनी तौर पर विरोध किया, जिसके चलते अब पार्टी हाईकमान प्रत्याशी बदलने को लेकर विचार विमर्श कर रही है.