धार। मनावर में कॉलोनाईजरों ने खुद की कृषिभूमि के साथ शासकीय भूमि को भी अतिक्रमण कर उन पर प्लॉट काट दिए. इस मामले को लेकर मनावर एसडीएम ने तहसीलदार और पटवारियों के साथ मिलकर कार्रवाई की है. अमले ने दो कॉलोनाइजर द्वारा अधिग्रहण की हुई शासकीय भूमि को अपने कब्जे में लिया है.
राजस्व अधिकारी सत्यनारायण दर्रो ने तहसीलदार सीएस धारवे, नायब तहसीलदार और पटवारियों के साथ दो कालोनियों से कब्जे में ली गई सरकारी जमीन को जेसीबी चलाकर अतिक्रमण मुक्त किया. दोनों कॉलोनियों में भूमाफियाओं ने शासकीय भूमि पर भी प्लॉट काटकर बेच दिए. दोनों कॉलोनियों में कोई सुविधा भी नहीं है. कॉलोनी काटने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के बाद शहर में हड़कंप मचा हुआ है.