ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति

देवास जिले के खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे. etv bharat इस मद्दे को प्रशासन के सामने लाया, जिसके बाद गांव के हेंडपंप में पाइप लगाकर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया.

आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति
author img

By

Published : Oct 13, 2019, 11:38 PM IST

देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर etv bharat की खबर का असर देखने को मिला है. आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत ओंकारा के मजरा जूना टांडा गांव में ग्रामीण और स्कूली बच्चे पेयजल संकट से जूझ रहे थे. कई बार आवेदन के बाद भी ग्रामीणों की किसी ने खबर नहीं ली थी.

आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति

ग्रामीणों की इस समस्या की जानकारी जब ईटीवी भारत को लगी तो उन्होंने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने गांव के हैण्ड पम्प में पाइप लगाकर जलसंकट की समस्या को दूर किया.

जलसंकट की समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने etv bharat का आभार व्यक्त किया है. साथ ही शाला के प्रधानाध्यापक सीताराम परमार और स्कूली बच्चों ने भी etv bharat को धन्यवाद दिया है.

देवास। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर etv bharat की खबर का असर देखने को मिला है. आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत ओंकारा के मजरा जूना टांडा गांव में ग्रामीण और स्कूली बच्चे पेयजल संकट से जूझ रहे थे. कई बार आवेदन के बाद भी ग्रामीणों की किसी ने खबर नहीं ली थी.

आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति

ग्रामीणों की इस समस्या की जानकारी जब ईटीवी भारत को लगी तो उन्होंने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने गांव के हैण्ड पम्प में पाइप लगाकर जलसंकट की समस्या को दूर किया.

जलसंकट की समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने etv bharat का आभार व्यक्त किया है. साथ ही शाला के प्रधानाध्यापक सीताराम परमार और स्कूली बच्चों ने भी etv bharat को धन्यवाद दिया है.

Intro:आदिवासी ग्रामीणों को जलसंकट से मिली मुक्ति, etv bharat की खबर का असर

खातेगांव। खातेगांव विधानसभा क्षेत्र में एक बार फिर etv bharat की खबर का असर देखने को मिला है।

Body:खातेगांव तहसील की आदिवासी बहुल ग्राम पंचायत ओंकारा का मजरा जूना टांडा में ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा था। बार बार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई नही हो रही थी। इसी समस्या को लेकर कुछ दिन पूर्व "भारी बारिश के बाद भी आदिवासी बहुल गांव में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण"
https://etvbharat.page.link/ASRho खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद पीएचई विभाग के जिम्मेदार जागे और हैण्डपम्प में पाइप लगाकर जलसंकट की समस्या को दूर किया।

Conclusion:जलसंकट की समस्या का निराकरण होने पर ग्रामीणों ने etv bharat का आभार व्यक्त किया है। और शाला के प्रधानाध्यापक सीताराम परमार ने पाइप लगाकर चालू हैंडपम्प से स्कूली बच्चों का वीडियो बनाकर etv bharat का आभार व्यक्त किया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.