देवास। सांप के साथ टिक टॉक पर वीडियो बनाना युवक को मंहगा पड़ गया. जब युवक वीडियो बना रहा था, तभी उसे अजगर ने काट लिया. बेहरी फाटे गांव में मौजूद एक खंडहर में सांप होने की सूचना मिलते ही युवक मौके पर पहुंचा और टिक टॉक पर वीडियो बनाने के लिए लकड़ी से सांप को पकड़ने लगा. जैसे ही युवक ने वीडियो बनाना शुरू किया तो सांप ने युवक के हाथ में काट लिया.
घटना के तुरंत बाद आनन-फानन में युवक को बागली सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर विष्णुलता उइके ने प्राथमिक इलाज के दौरान सर्पदंश निरोधक इंजेक्शन लगाकर युवक को देवास रेफर कर दिया. उधर सूचना मिलते ही वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया. युवक को डसने वाले सांप की पहचान दिवड़ प्रजाति के रूप में की गई है.
बताया जा रहा है कि पास में लगे खेत और खंडहर हो चुके भवन में अक्सर सांप आते रहते हैं. जिले के युवाओं में टिक टॉक पर वीडियो बनाने का इतना क्रेज है कि लापरवाही की हद पार कर जाते हैं. चंद लाइक और कमेंट पाने के लिए युवा अपनी जान पर भी खेल जाते हैं. इसी का उदारहण बेहरी फाटे गांव में देखने को मिला है.