ETV Bharat / state

नगर निगम के खिलाफ समाज सेविका ने की प्रेसवार्ता, पशुओं को प्रताड़ित नहीं करने की मांग

देवास की समाज सेविका रूपा पटवर्धन ने निगम कमिश्नर के खिलाफ कोर्ट में पशु क्रूरता अधिनियम सेक्शन 11 के तहत याचिका दर्ज की है. उन्होंने पशुओं को प्रताड़ित नहीं करने की मांग की है.

Press conference against the municipal corporation in dewas
नगर निगम के खिलाफ समाज सेविका ने की प्रेसवार्ता
author img

By

Published : Jan 22, 2020, 8:09 AM IST

Updated : Jan 22, 2020, 9:24 AM IST

देवास। शहर की पशु प्रेमी रूपा पटवर्धन काफी सालों से डॉग्स के लिए काम कर रही हैं. बेघर, बेसहारा कुत्तों की नसबंदी, बीमार विकलांग कुत्तों की देखभाल वे खुद के खर्च पर लंबे समय से करती आ रही हैं. वहीं देवास नगर निगम के कुत्तों के प्रति गलत रवैये को लेकर रूपा पटवर्धन ने प्रेसवार्ता की.

रूपा पटवर्धन ने बताया कि 26 दिसम्बर को मुखर्जी नगर में नगर निगम कुत्तों को चिमटे से पकड़ रहे थे, इनमें एक गर्भवती पशु भी थी. रूपा ने बताया कि इसका विरोध करने के बाद भी निगम कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें शहर के बाहर फेंक दिया.

नगर निगम के खिलाफ समाज सेविका ने की प्रेसवार्ता

इसके खिलाफ उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम सेक्शन 11 के अंतर्गत निगम कमिश्नर पर केस दर्ज किया था. जिस पर न्यायालय ने पुलिस को 20 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा था, लेकिन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय ने 25 जनवरी तक का समय दिया है.

वहीं इस प्रेसवार्ता के माध्यम से पटवर्धन ने मांग की है कि कुत्तों को चिमटों से पकड़ना बंद किया जाए और उनकी नसबंदी की जाए. वहीं उनके जगह से उन्हें नहीं हटाया जाए. साथ ही कुत्तों को अनिवार्य रूप से हर साल एंटी रेबिज के टीके लगाए जाएं.

देवास। शहर की पशु प्रेमी रूपा पटवर्धन काफी सालों से डॉग्स के लिए काम कर रही हैं. बेघर, बेसहारा कुत्तों की नसबंदी, बीमार विकलांग कुत्तों की देखभाल वे खुद के खर्च पर लंबे समय से करती आ रही हैं. वहीं देवास नगर निगम के कुत्तों के प्रति गलत रवैये को लेकर रूपा पटवर्धन ने प्रेसवार्ता की.

रूपा पटवर्धन ने बताया कि 26 दिसम्बर को मुखर्जी नगर में नगर निगम कुत्तों को चिमटे से पकड़ रहे थे, इनमें एक गर्भवती पशु भी थी. रूपा ने बताया कि इसका विरोध करने के बाद भी निगम कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें शहर के बाहर फेंक दिया.

नगर निगम के खिलाफ समाज सेविका ने की प्रेसवार्ता

इसके खिलाफ उन्होंने पशु क्रूरता अधिनियम सेक्शन 11 के अंतर्गत निगम कमिश्नर पर केस दर्ज किया था. जिस पर न्यायालय ने पुलिस को 20 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा था, लेकिन रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय ने 25 जनवरी तक का समय दिया है.

वहीं इस प्रेसवार्ता के माध्यम से पटवर्धन ने मांग की है कि कुत्तों को चिमटों से पकड़ना बंद किया जाए और उनकी नसबंदी की जाए. वहीं उनके जगह से उन्हें नहीं हटाया जाए. साथ ही कुत्तों को अनिवार्य रूप से हर साल एंटी रेबिज के टीके लगाए जाएं.

Intro:देवास -शहर की पशु प्रेमी रूपा पटवर्धन काफी सालों से शहर के कुत्तों के लिए कार्य कर रही हैं। बेघर, बेेसहारा कुत्तों की नसबंदी, बीमार विकलांग कुत्तों की देखभाल अपनी फेक्ट्री में स्वयं के खर्च पर लंबे समय से करती नजर आ रही है।वही देवास नगर निगम के कुत्तों के प्रति गलत रवैये को लेकर पटवर्धन ने प्रेसवार्ता ली और मीडिया को बताया कि उन्होंने अभी तक 2000 श्वानों की नसबंदी करवाई हैं। तथा वे लगभग 250 कुत्तों को खाना खिलाती हैं। सुश्री पटवर्धन ने पशु कू्ररता के विरूद्ध आवाज उठाते हुए बताया कि 26 दिसम्बर को मुखर्जी नगर में नगर निगम द्वारा कुत्तों को चिमटे सेे पकडा जा रहा था तभी एक कुतिया जिसके पेट में बच्चेे थे उसे भी चिमटे से पकड़ा जा रहा था जिसका कि सुश्री पटवर्धन एवं रहवासियों ने विरोध किया था लेकिन निगम कर्मचारियों नेे उनका कहना नहीं माना तथा उन्हें शहर के बाहर ले जाकर फेंक दिया। आपने बताया कि आयपी सी सेक्शन 428 एवं 429 की धारा तथा 1960 पशु कू्ररता अधिनियम सेक्शन 11 के अंतर्गत आता है। आपने निगम कमिश्रर पर इस कृत्य के लिए सीजेएम कोर्ट में एडव्होकेट अशोक वर्र्मा के माध्यम से केस दायर किया है जिस पर मा. न्यायालय ने पुलिस को 20 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा था लेकिन 20 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय ने 25 जनवरी तक का समय दिया है।वही इस प्रेसवार्ता के माध्यम से पटवर्धन ने मांग की है कि कुत्तों को चिमटों से पकडऩा बंद किया जाए तथा इनकी नसबंदी की जाए तथा इनको इनके स्थान से नहीं हटाया जाए तथा कुत्तों को अनिवार्य रूप से प्रतिवर्ष एंटीरेबिज के टीके लगाए जाएं।


बाईट 01 रूपा पटवर्धन (पशु प्रेमी एव सामाजिक कार्यकर्ता)
Body:देवास -शहर की पशु प्रेमी रूपा पटवर्धन काफी सालों से शहर के कुत्तों के लिए कार्य कर रही हैं। बेघर, बेेसहारा कुत्तों की नसबंदी, बीमार विकलांग कुत्तों की देखभाल अपनी फेक्ट्री में स्वयं के खर्च पर लंबे समय से करती नजर आ रही है।वही देवास नगर निगम के कुत्तों के प्रति गलत रवैये को लेकर पटवर्धन ने प्रेसवार्ता ली और मीडिया को बताया कि उन्होंने अभी तक 2000 श्वानों की नसबंदी करवाई हैं। तथा वे लगभग 250 कुत्तों को खाना खिलाती हैं। सुश्री पटवर्धन ने पशु कू्ररता के विरूद्ध आवाज उठाते हुए बताया कि 26 दिसम्बर को मुखर्जी नगर में नगर निगम द्वारा कुत्तों को चिमटे सेे पकडा जा रहा था तभी एक कुतिया जिसके पेट में बच्चेे थे उसे भी चिमटे से पकड़ा जा रहा था जिसका कि सुश्री पटवर्धन एवं रहवासियों ने विरोध किया था लेकिन निगम कर्मचारियों नेे उनका कहना नहीं माना तथा उन्हें शहर के बाहर ले जाकर फेंक दिया। आपने बताया कि आयपी सी सेक्शन 428 एवं 429 की धारा तथा 1960 पशु कू्ररता अधिनियम सेक्शन 11 के अंतर्गत आता है। आपने निगम कमिश्रर पर इस कृत्य के लिए सीजेएम कोर्ट में एडव्होकेट अशोक वर्र्मा के माध्यम से केस दायर किया है जिस पर मा. न्यायालय ने पुलिस को 20 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा था लेकिन 20 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय ने 25 जनवरी तक का समय दिया है।वही इस प्रेसवार्ता के माध्यम से पटवर्धन ने मांग की है कि कुत्तों को चिमटों से पकडऩा बंद किया जाए तथा इनकी नसबंदी की जाए तथा इनको इनके स्थान से नहीं हटाया जाए तथा कुत्तों को अनिवार्य रूप से प्रतिवर्ष एंटीरेबिज के टीके लगाए जाएं।


बाईट 01 रूपा पटवर्धन (पशु प्रेमी एव सामाजिक कार्यकर्ता)
Conclusion:देवास -शहर की पशु प्रेमी रूपा पटवर्धन काफी सालों से शहर के कुत्तों के लिए कार्य कर रही हैं। बेघर, बेेसहारा कुत्तों की नसबंदी, बीमार विकलांग कुत्तों की देखभाल अपनी फेक्ट्री में स्वयं के खर्च पर लंबे समय से करती नजर आ रही है।वही देवास नगर निगम के कुत्तों के प्रति गलत रवैये को लेकर पटवर्धन ने प्रेसवार्ता ली और मीडिया को बताया कि उन्होंने अभी तक 2000 श्वानों की नसबंदी करवाई हैं। तथा वे लगभग 250 कुत्तों को खाना खिलाती हैं। सुश्री पटवर्धन ने पशु कू्ररता के विरूद्ध आवाज उठाते हुए बताया कि 26 दिसम्बर को मुखर्जी नगर में नगर निगम द्वारा कुत्तों को चिमटे सेे पकडा जा रहा था तभी एक कुतिया जिसके पेट में बच्चेे थे उसे भी चिमटे से पकड़ा जा रहा था जिसका कि सुश्री पटवर्धन एवं रहवासियों ने विरोध किया था लेकिन निगम कर्मचारियों नेे उनका कहना नहीं माना तथा उन्हें शहर के बाहर ले जाकर फेंक दिया। आपने बताया कि आयपी सी सेक्शन 428 एवं 429 की धारा तथा 1960 पशु कू्ररता अधिनियम सेक्शन 11 के अंतर्गत आता है। आपने निगम कमिश्रर पर इस कृत्य के लिए सीजेएम कोर्ट में एडव्होकेट अशोक वर्र्मा के माध्यम से केस दायर किया है जिस पर मा. न्यायालय ने पुलिस को 20 जनवरी तक रिपोर्ट सबमिट करने को कहा था लेकिन 20 जनवरी तक रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं होने पर न्यायालय ने 25 जनवरी तक का समय दिया है।वही इस प्रेसवार्ता के माध्यम से पटवर्धन ने मांग की है कि कुत्तों को चिमटों से पकडऩा बंद किया जाए तथा इनकी नसबंदी की जाए तथा इनको इनके स्थान से नहीं हटाया जाए तथा कुत्तों को अनिवार्य रूप से प्रतिवर्ष एंटीरेबिज के टीके लगाए जाएं।


बाईट 01 रूपा पटवर्धन (पशु प्रेमी एव सामाजिक कार्यकर्ता)
Last Updated : Jan 22, 2020, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.