ETV Bharat / state

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना पीएम नरेंद्र मोदी की देन: सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी - Agriculture Minister Kamal Patel

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है. उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 जैसी महामारी को इतने बड़े देश में नियंत्रण करने का काम देश की जनता के सहयोग से मोदी सरकार ने किया है.

MP Mahendra Singh Solanki
सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:45 AM IST

देवास। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में कोविड-19 जैसी महामारी को इतने बड़े देश में नियंत्रण करने का काम देश की जनता के सहयोग से मोदी सरकार ने किया है. आने वाले भविष्य में भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है. इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आव्हान किया गया कि वोकल फॉर लोकल और मेक इट ग्लोबल का ज्ञान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा.

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी

सांसद सोलंकी ने कहा कि देवास के उद्यमी और व्यवसाय सशक्त बन सके. इसके लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बने. इसलिए मोदी सरकार ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है. सोयाबीन, मूंग और चना धना जैसी फसलों के लिए किसानों को स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिससे वह अपने उपज का अधिक लाभ कमा सकें। इसी तरह मजदूरों को प्रदेश सरकार द्वारा छोटे छोटे ऋण दिए जा रहे हैं. जिससे वह स्वरोजगार खोल सकेंय

क्रेडिट सुविधा का लाभ

इसी तरह छोटे उद्यमी क्रेडिट सुविधा का लाभ लेकर अपना कारोबार स्थापित कर सकेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण में देश के गांव गरीब मजदूर और किसानों की मदद् करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी ने एक 1.70 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

सांसद सोलंकी ने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत 80 करोड़ गरीब एवं प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त में 3 माह का राशन दिया गया. आगामी 3 माह तक यह योजना चलाई है. मोदी सरकार देश के 2.5 करोड़ किसानों को लगभग 2 लाख करोड़ का रियायती ऋण क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देने की मंजूरी दी है. इसमें किसानों के साथ-साथ मछुआरें और डेयरी किसान भी शामिल हैं. देश में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन नेशन वन मार्केट योजना की शुरूआत की है.

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

सोलंकी ने बताया कि मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को एवं अन्य गरीब नागरिकों को मदद् पहुंचाने हेतु वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरूआत की है ताकि देश का पात्र हितग्राही कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकेगा. मनरेगा योजना के तहत 40 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गयी है. ताकि मजदूरों की दैनिक मजदूरी में बढ़ोत्तरी की गयी है. प्रधानमंत्री जी ने 20 जून से गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की है जिसमें मिशन मोड पर मध्यप्रदेश के 24 जिलों को शामिल किया गया है इस योजना से स्थानीय स्तर पर जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

कृषि सुधार की ओर कदम

देश की अर्थव्यवस्था को यदि कोरोना के संकट से लड़ते हुए मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाये रखना है तो इसका संकल्प हर एक देशवासी को वोकल फॉर लोकल को अपनाने के रूप में लेना पड़ेगा ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा छोटे उद्यमी को सीधा लाभ पहुंचेगा. प्रेस कॉफ्रेन्स में कृषि सुधारों में नयी शुरूआत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की मंजूरी, पशुपालन को प्रोत्साहित करना सहित अंतरिक्ष उद्योग कोल ब्लॉक्स की नीलामी पक्रिया के विषयों पर भी सरकार की योजना एवं किसानों के कल्याण के लिए किये गये कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा संगठन का मूलमंत्र सेवा ही संगठन है.

देवास। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि देश में कोविड-19 जैसी महामारी को इतने बड़े देश में नियंत्रण करने का काम देश की जनता के सहयोग से मोदी सरकार ने किया है. आने वाले भविष्य में भारत को आत्मनिर्भर बनाना ही हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है. इसलिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा आव्हान किया गया कि वोकल फॉर लोकल और मेक इट ग्लोबल का ज्ञान देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा.

सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी

सांसद सोलंकी ने कहा कि देवास के उद्यमी और व्यवसाय सशक्त बन सके. इसके लिए आत्मनिर्भर भारत अभियान आधुनिक भारत की पहचान बने. इसलिए मोदी सरकार ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए आर्थिक पैकेज जारी किया है. सोयाबीन, मूंग और चना धना जैसी फसलों के लिए किसानों को स्थानीय स्तर पर प्रोत्साहित किया जा रहा है. जिससे वह अपने उपज का अधिक लाभ कमा सकें। इसी तरह मजदूरों को प्रदेश सरकार द्वारा छोटे छोटे ऋण दिए जा रहे हैं. जिससे वह स्वरोजगार खोल सकेंय

क्रेडिट सुविधा का लाभ

इसी तरह छोटे उद्यमी क्रेडिट सुविधा का लाभ लेकर अपना कारोबार स्थापित कर सकेगा. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत कोरोना संक्रमण में देश के गांव गरीब मजदूर और किसानों की मदद् करने हेतु प्रधानमंत्री मोदी ने एक 1.70 लाख करोड़ रुपये की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना

सांसद सोलंकी ने कहा कि इसी तरह प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत 80 करोड़ गरीब एवं प्रवासी मजदूरों के लिए मुफ्त में 3 माह का राशन दिया गया. आगामी 3 माह तक यह योजना चलाई है. मोदी सरकार देश के 2.5 करोड़ किसानों को लगभग 2 लाख करोड़ का रियायती ऋण क्रेडिट कार्ड के माध्यम से देने की मंजूरी दी है. इसमें किसानों के साथ-साथ मछुआरें और डेयरी किसान भी शामिल हैं. देश में किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बनाने के लिए वन नेशन वन मार्केट योजना की शुरूआत की है.

वन नेशन वन राशन कार्ड योजना

सोलंकी ने बताया कि मोदी सरकार ने प्रवासी मजदूरों को एवं अन्य गरीब नागरिकों को मदद् पहुंचाने हेतु वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरूआत की है ताकि देश का पात्र हितग्राही कहीं से भी राशन प्राप्त कर सकेगा. मनरेगा योजना के तहत 40 हजार करोड़ रूपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की गयी है. ताकि मजदूरों की दैनिक मजदूरी में बढ़ोत्तरी की गयी है. प्रधानमंत्री जी ने 20 जून से गरीब कल्याण योजना की शुरूआत की है जिसमें मिशन मोड पर मध्यप्रदेश के 24 जिलों को शामिल किया गया है इस योजना से स्थानीय स्तर पर जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

कृषि सुधार की ओर कदम

देश की अर्थव्यवस्था को यदि कोरोना के संकट से लड़ते हुए मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाये रखना है तो इसका संकल्प हर एक देशवासी को वोकल फॉर लोकल को अपनाने के रूप में लेना पड़ेगा ताकि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा छोटे उद्यमी को सीधा लाभ पहुंचेगा. प्रेस कॉफ्रेन्स में कृषि सुधारों में नयी शुरूआत प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की मंजूरी, पशुपालन को प्रोत्साहित करना सहित अंतरिक्ष उद्योग कोल ब्लॉक्स की नीलामी पक्रिया के विषयों पर भी सरकार की योजना एवं किसानों के कल्याण के लिए किये गये कार्यों से अवगत कराते हुए कहा कि भाजपा संगठन का मूलमंत्र सेवा ही संगठन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.