देवास। संविधान दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर कार्यालय में अधिकारियों-कर्मचारियों ने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को सामूहिक रूप से पढ़ा. कलेक्टर श्रीकांत पांडे ने सभी अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर राष्ट्र की एकता और अखण्डता को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया. बता दें कि देश के संविधान को 26 नवम्बर 1949 को बनाकर तैयार किया गया था. इस दिन को पूरा देश संविधान दिवस के रूप में मनाता है.
छिंदवाड़ा में भी हुआ कार्यक्रम का आयोजन
छिंदवाड़ा जिले की सौसर नगर पालिका में डॉ बाबा साहेब अंबेडकर चौक में संविधान दिवस मनाया गया. इस दौरान बुद्ध विहार में सामूहिक बुद्ध वंदना रैली निकाली और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन कर शपथ ली गई. इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासियों के अलावा बौद्ध उपासक मौजूद रहे.
बैतूल में मनाया संविधान दिवस
जिले में संविधान दिवस के अवसर जिला भाजपा कार्यालय में भी विशेष आयोजन के तहत एक बड़ी टीवी स्क्रीन पर प्रधामंत्री, उप राष्ट्रपति और राष्ट्रपति का संबोधन देखा गया. इस लाइव प्रसारण को देखने भाजपा विधायक, जिला अध्यक्ष, पूर्व विधायक और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.