ETV Bharat / state

जब सांसद ने सड़क किनारे बैठे नाई से कराई हजामत, देखकर दंग रह गए लोग

सांसद महेंद्र सोलंकी ने रास्ते से गुजरते समय अपनी कार रुकवाकर सड़क किनारे नाई से अपनी शेविंग और कटिंग करवाई. जिसे देखकर वहां से गुजरने वाले लोग हैरान रह गए.

MP Mahendra Solanki shaved beard from roadside barber
सांसद ने सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर नाई से कराई शेविंग-कटिंग
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 4:00 PM IST

देवास। सांसद महेंद्र सोलंकी ने आज रास्ते से गुजरते समय जिला शिक्षा विभाग की बाउंड्री वाल के पास कार रुकवाई और सड़क किनारे कुर्सी लगाकर नाई से अपनी शेविंग और कटिंग करवाई. जहां रास्ते से गुजरने वाले लोग यह नजारा देखने लगे.

सांसद ने सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर नाई से कराई शेविंग-कटिंग

शुक्रवार दोपहर सांसद महेंद्र सोलंकी ने सड़क किनारे टूटी-फूटी लकड़ी की कुर्सी लगाकर सड़क किनारे दुकान लगाकर शेविंग-कटिंग का काम करने वाले व्यक्ति से शेविंग-कटिंग करवाकर एक अनोखा संदेश दिया. जब ईटीवी भारत ने इस विषय में चर्चा की तो सांसद ने बताया कि सांसद बनने से पहले जब वह जज थे तो उस समय भी वह भोपाल, ग्वालियर, बदनावर और जहां उनकी बतौर जज पोस्टिंग थी, वहां रास्ते पर कुर्सी लगाकर नाई से शेविंग-कटिंग करवाते थे. सांसद ने बताया वे जरूरत का सामान भी सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों से खरीदते हैं.

सांसद ने सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर नाई से कराई शेविंग-कटिंग

देवास। सांसद महेंद्र सोलंकी ने आज रास्ते से गुजरते समय जिला शिक्षा विभाग की बाउंड्री वाल के पास कार रुकवाई और सड़क किनारे कुर्सी लगाकर नाई से अपनी शेविंग और कटिंग करवाई. जहां रास्ते से गुजरने वाले लोग यह नजारा देखने लगे.

सांसद ने सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर नाई से कराई शेविंग-कटिंग

शुक्रवार दोपहर सांसद महेंद्र सोलंकी ने सड़क किनारे टूटी-फूटी लकड़ी की कुर्सी लगाकर सड़क किनारे दुकान लगाकर शेविंग-कटिंग का काम करने वाले व्यक्ति से शेविंग-कटिंग करवाकर एक अनोखा संदेश दिया. जब ईटीवी भारत ने इस विषय में चर्चा की तो सांसद ने बताया कि सांसद बनने से पहले जब वह जज थे तो उस समय भी वह भोपाल, ग्वालियर, बदनावर और जहां उनकी बतौर जज पोस्टिंग थी, वहां रास्ते पर कुर्सी लगाकर नाई से शेविंग-कटिंग करवाते थे. सांसद ने बताया वे जरूरत का सामान भी सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों से खरीदते हैं.

सांसद ने सड़क किनारे कुर्सी पर बैठकर नाई से कराई शेविंग-कटिंग
Last Updated : Nov 6, 2020, 4:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.