देवास। सांसद महेंद्र सोलंकी ने आज रास्ते से गुजरते समय जिला शिक्षा विभाग की बाउंड्री वाल के पास कार रुकवाई और सड़क किनारे कुर्सी लगाकर नाई से अपनी शेविंग और कटिंग करवाई. जहां रास्ते से गुजरने वाले लोग यह नजारा देखने लगे.
शुक्रवार दोपहर सांसद महेंद्र सोलंकी ने सड़क किनारे टूटी-फूटी लकड़ी की कुर्सी लगाकर सड़क किनारे दुकान लगाकर शेविंग-कटिंग का काम करने वाले व्यक्ति से शेविंग-कटिंग करवाकर एक अनोखा संदेश दिया. जब ईटीवी भारत ने इस विषय में चर्चा की तो सांसद ने बताया कि सांसद बनने से पहले जब वह जज थे तो उस समय भी वह भोपाल, ग्वालियर, बदनावर और जहां उनकी बतौर जज पोस्टिंग थी, वहां रास्ते पर कुर्सी लगाकर नाई से शेविंग-कटिंग करवाते थे. सांसद ने बताया वे जरूरत का सामान भी सड़क किनारे दुकान लगाने वाले छोटे दुकानदारों से खरीदते हैं.