ETV Bharat / state

MP Dewas Conversion: आदिवासी क्षेत्र में धर्मांतरण के लिए कर रहे थे प्रेरित,तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार

देवास जिले में धर्मांतरण कराने की कोशिश का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आदिवासियों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे कि इसी बीच हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए.

MP Dewas Conversion
आदिवासी क्षेत्र में धर्मांतरण के लिए कर रहे थे प्रेरित,तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : May 9, 2023, 8:32 AM IST

देवास। जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मानसिंहपुरा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और और धर्म विशेष के लोगों का मंसूबा नाकाम कर दिया. इस मामले में उदयनगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आदिवासी समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. इसकी सूचना जैसी ही प्रसारित हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया.

लोगों को बहका रहे थे : आरोपी पाताल सिंह रंधावा, सुनीता रंधावा, सागर रंधावा ग्राम मानसिंहपुरा पहुंचे जहां पर एक घर में बैठकर कुछ महिलाओं को वह बच्चों को एकत्रित कर ईसाई धर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे. वह उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. उसी दौरान फरियादी राजू एवं लोकेश उर्फ़ नाना मौके पर पहुंचे जहां पर आरोपियों द्वारा ईसाई धर्म की किताब लेकर उक्त महिलाओं को ईसाई धर्म के बारे में बता कर उन्हें भ्रमित कर रहे थे. लालच भी दिया जा रहा था कि यदि ईसाई धर्म अपनाते हैं तो उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे : आरोपियों का यह प्रयास विफल रहा क्योंकि इसी दौरान इस मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू समाज संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को पकड़कर उदय नगर थाना ले जाया गया, जहां पर तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. बता दें कि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दर्जनों मामले धर्म परिवर्तन के सामने आ चुके हैं. इस मामले में देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद तीनों आरोपियों को रांडाअप कर लिया गया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गया है.

देवास। जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मानसिंहपुरा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. सूचना मिलने पर हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और और धर्म विशेष के लोगों का मंसूबा नाकाम कर दिया. इस मामले में उदयनगर थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी आदिवासी समाज के लोगों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. इसकी सूचना जैसी ही प्रसारित हुई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया.

लोगों को बहका रहे थे : आरोपी पाताल सिंह रंधावा, सुनीता रंधावा, सागर रंधावा ग्राम मानसिंहपुरा पहुंचे जहां पर एक घर में बैठकर कुछ महिलाओं को वह बच्चों को एकत्रित कर ईसाई धर्म के बारे में जानकारी दे रहे थे. वह उन्हें धर्मांतरण के लिए प्रेरित कर रहे थे. उसी दौरान फरियादी राजू एवं लोकेश उर्फ़ नाना मौके पर पहुंचे जहां पर आरोपियों द्वारा ईसाई धर्म की किताब लेकर उक्त महिलाओं को ईसाई धर्म के बारे में बता कर उन्हें भ्रमित कर रहे थे. लालच भी दिया जा रहा था कि यदि ईसाई धर्म अपनाते हैं तो उन्हें आर्थिक सहयोग भी मिलेगा.

ये खबरें भी पढ़ें...

हिंदू संगठन मौके पर पहुंचे : आरोपियों का यह प्रयास विफल रहा क्योंकि इसी दौरान इस मामले की जानकारी मिलने पर हिंदू समाज संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और तीनों आरोपियों को पकड़कर उदय नगर थाना ले जाया गया, जहां पर तीनों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया. बता दें कि इस आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में दर्जनों मामले धर्म परिवर्तन के सामने आ चुके हैं. इस मामले में देवास एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि फरियादी द्वारा थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई. इसके बाद तीनों आरोपियों को रांडाअप कर लिया गया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिए गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.