देवास। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने कहा कि देवास जिले में शत-प्रतिशत रंगीन फोटो के मतदाता कार्ड जारी होने पर बधाई. जिले में वोटर आई कार्ड में आधार नंबर की जानकारी को दर्ज करने का 85 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है. बैठक में रोल प्रेक्षक शोभित जैन, कलेक्टर ऋषव गुप्ता, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भारतीय जनता पार्टी से ओम जोशी, मनोहर जाधव, कांग्रेस से मनोज राजानी, बीएसपी से संजय सांगते एवं रमेश पवार सहित अन्य प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
राजनीतिक दलों की समस्याएं सुनीं : बैठक में उन्होंने राजनैतिक दलों से सुझाव लिए. समस्याएं सुनी और सुझाव पर अमल करने तथा समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता घर-घर जाएं, संपर्क करें और महिला एवं मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें.
Mission MP 2023: बड़े शहरों से लाखों मतदाता गायब, कांग्रेस का सवाल क्या सबको कोरोना लील गया!
18 साल से ऊपर के युवाओं के नाम जोड़ें : बीएलओ स्कूल, कॉलेजो में सम्पर्क करें और 18 वर्ष से अधिक आयु के युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ें. जिले में 18 लाख 60 आबादी है. जिले में निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमानित मतदाता 11 लाख 71 हजार हैं. जिले में अभी कुल 11 लाख 41 हजार 838 मतदाता हैं. अभियान में इन छूटे हुए सभी मतदताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ें. राजन ने कहा कि जिले में अभी 44 मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जहां पर 18-19 वर्ष का कोई भी युवा मतदाता सूची में नहीं है. यह स्थिति नहीं होना चाहिए.