देवास। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से निपटने के लिए विधायक गायत्री राजे पवार ने प्रेस वार्ता ली. गायत्री राजे ने स्वास्थ्य संबंधी तैयारियों के बारे में कहा कि जल्द ही बच्चों के लिए 10 बिस्तरों वाला आईसीयू बनने जा रहा हैं. इसको लेकर शासन की तरफ से पैसा प्रदान किया गया हैं. इसके अलावा ऑक्सीजन के बेड बढ़ाए जायेंगे.
पत्रकारों का कार्य भी सराहनीय
उन्होंने कहा कि जैसे डॉक्टर्स और पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग लगातार कोरोना योद्धा की तरह कार्य में लगे हुए है. वैसे ही पत्रकारों का कार्य भी इस महामारी में सराहनीय रहा हैं.
देवास: कई विकास कार्यो की जिले को मिली सौगात, बायपास पर बनेगा मॉर्डन बस स्टैंड
उन्होंने कहा कि ब्लैक फंगस से संक्रमित मरीजों का इलाज मेडिकल कॉलेज में बने हॉस्पिटलों में ही किया जायेगा. इसलिए अमलतास हॉस्पिटल में एक वार्ड तैयार किया जा रहा हैं.