देवास। हाटपिपल्या विधानसभा में उपचुनाव होना है, जिसको लेकर सरगर्मी भी बढ़ रही हैं. लॉकडाउन के बाद ये सरगर्मी तेज होने के अनुमान हैं. हाटपिपल्या विधानसभा के विधायक मनोज चौधरी के इस्तीफे और बीजेपी में शामिल होने पर हाटपिपल्या में उपचुनाव होना है. इसी बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया मनोज चौधरी के 50 से ज्यादा समर्थकों को फोन लगाकर उनका हाल जान रहे हैं, साथ ही चुनावी चर्चा भी कर रहे हैं.
हाल ही में मानोज चौधरी के समर्थक कैलाश जाट के पास भी फोन आया. कैलाश जाट ने बताया कि महाराज साहब का फोन कार्यकर्ताओं के पास आ रहा है. मेरे पास भी आया. उन्होंने मुझसे हाल जाना. उनके फोन आने से मुझे बहुत खुशी हुई.
वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोन आने पर जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश तंवर ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों का हाल जानने के लिए अगर सिंधिया फोन कर रहे हैं तो अच्छी बात है लेकिन ऐसे समय में चुनाव की चर्चा नहीं होनी चाहिए. कांग्रेस का कार्यकर्ता बहुत मजबूत है. यहां से कांग्रेस जीतेगी. इसके अलावा महामंत्री ने सवाल भी खड़ा किया कि हाटपिपल्या विधानसभा से बीजेपी मनोज चौधरी को टिकट देती है तो हाटपिपल्या के पूर्व विधायक व प्रदेश के मंत्री दीपक जोशी के साथ नाइंसाफी होगी.
वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष विजय सिंह सक्तावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोन आने पर कहा कि सिंधिया जी ने कार्यकर्ताओं को फोन लगाकर अपनी सह्रदयता का परिचय दिया है. साथ ही कांग्रेस के दीपक जोशी के सवाल उठाने पर कहा कि दीपक जोशी प्रदेश के नेता हैं. भारतीय जनता पार्टी में जो संगठन तय करता है वह सब मान्य करते हैं टिकिट किसी को भी मिले संगठन सर्वोपरि है.